Israel Vs Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब थमनें का नाम ही नही ले रहा है. एक के बाद एक बड़े हमलें की गूंज देशों में सुनाई दे रही है. हजारों लोगों ने अपनी जानें इस युद्ध के दौरान गवंा दी है. जहां पर बड़ी तादाग में बच्चें, महिलांए और बुजुर्ग भी बुरी तरह से घायल हो चुके है. इजरायल सरकार ने गाजा पटटी को पूर्ण रूप से सैनिकों से घेर दिया है. जहां पर दोनों ही तरफ से जानलेवा गोलेबारी की जा रही है. गाजा के अंदर इस समय एक खौफनाक मंजर बन चुका है. जहां से कई रूह को कचैट देनें वाली वीडियो सामने आ रही है. गाजा में हर तरफ से एंट्री को बंद कर दिया गया है.
जहां पर भारत समेत कई देश इजरायल को अपना सपोर्ट दे रहे है, वहीं मुस्लिम देशों ने फलस्तीन का समर्थन करनी की ठान ली है. इजरायल और हमास की ये जंग दिनों दिन खतरनाक होती ही जा रही है. जहां पर सिर्फ मासूम लोग अपनी जानें गवा रहे है.
हाल ही बुधवार के दिन पर अरब लीग की तरफ से इजरायल और हमास की जंग को लेकर के एक बैठक को आयेजित किया गया था. जहां पर इजरायल कि गाजा पर नाकाबंदी केा लेकर सवाल उठाए गए है. साथ ही इस नाकाबंदी को अन्यायपूर्ण भी बताया गया है. हमास के भीषण हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा के अंदर सभी जरूरी सुविधाओं को रोक दिया है. जिसमें भोजन, बिजली और पानी जैसी समस्यांए शामिल है. हमले के दौरान घायल हुए लोगों को दवाओं तक की सुविधांए नही मिल पा रही है.
आपको बता दें, मुस्लिम देशों के कई विदेश मंत्रियों के साथ इस बैठक में इजरायल के इस फैसले को गलत और अन्यायपूर्ण बताया है. जहां पर इजरायल से इस बात की मांग की गई है, कि वह जल्द से जल्द गाजा में जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध करांए. मुस्लिम देशों की तरफ से ये भी कहा गया है, कि वे दोनों ही तरफ से हो रहे हमलों के सख्त खिलाफ है. जिसमें लोगों की जानें जा रही है.