Israel-Hamas War: 22 दिनों से चल रहे हमास और इजरायल के इस युद्ध में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे है. ऐसे में ये युद्ध अभी भी रूकने का नाम नही ले रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है, कि आतंकवादियों ने गाजा के एक अस्पताल के नीचे अपने खुफिया अड्डा बनाकर के रखा हुआ है. जहां पर से वह अपनी सभी गतिविधियों को लेकर चल रहा है. हमास के आतंकवादी यही से अपने सभी हमलों को अंजाम दे रहा है. खबरो के हवाले से इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागेरी ने अपने बयान में सपष्ट तौर पर ये जानकारी दी है, कि गाजा के अंदर स्थित सबसे बड़े अस्पताल के अंदर हमास के आतंकियों को बसेरा है. जहां पर जाकर के वे छिप जाते है.
हाल ही में जानकारी हासिल हुई है, कि इजरायल की नौसेना ने हमास के नेवी कमांडो यूनिट को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. जिसके बाद से इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बयान को जारी करते हुए कहा है, कि हमास के आतंकी अब अस्पतालों में अपना बसेरा लगा कर के वहां पर से अपने सभी हमलों को अंजाम दे रहे है. सभी आतंकवादी अस्पतालों में जाकर के छिप गए है. इसके साथ ही अस्पताल के नीचे हतास के आतंकियों का बड़ा बसेरा मौजुद है.
मारे जा चुके है अभी इतने हमास आतंकी
आपको बतादें, कि इजरायली खुफिया जानकारी के हवाले से ये पता चला है, कि नौसेना के बीच में हुए युद्ध में अभी तक हमास के बहुत से आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. जहां पर इजरायली नौसेना ने हमास के नेवी कमांड़ो युनिट को नष्ट कर दिया उसका खात्मा कर दिया है. इसमें ही बहुत ये आतंकियों के मरने की खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि अस्पतालों में छिप कर के आतंकी संग्रहीत ईंधन का भी वहां पर इस्तेमाल कर रहे है. वहीं हमास के आतंकी इन अस्पतालों से ही अपने हमलों को अंजाम दे रहे है. गाजा में स्थित एक सबसे बड़ा अस्पताल जिसका नाम अल शिफा बताया जा रहा है, जहां से इन सभी एक्टिविटी को अंजाम दिया जा रहा है. जिस बारें में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस बारें में एक वीडियो को भी शेयर किया है.





