Israel-Hamas War: पूरी दुनिया में इस समय इजरायल और हमास की जंग का चर्चा है. इस जंग में अभी तक 7 हजार से भी ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. इस जंग के कारण से दुनिया दो हिस्सों में बदलती जा रही है. जहां पर एक तरफ कुछ देश हमास को सपोर्ट कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ कुछ इजरायल की मदद के लिए खड़े हुए है. इजरायल ने गाजा के अंदर सभी जरूरी सुविधाओं को रोक दिया है.जिसमें गाजा के लोगों को दो वक्त का खाना, दवाईयां, पानी, बिजली जैसी जरूरी सुविधांए भी नही मिल पा रही है. हाल ही में इजरायल ने संचार के माध्यमों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है. आपकेा बतादें, कि इस समय इजरायली सेना ने गाजा पर अपने हवाई हमलों में बढ़ोतरी की है. जिसमें अब इजरायली सेना ने जमीनी रास्ते से गाजा के अंदर एंट्री कर ली है. लगातार इजरायली सैन्य बल गाजा में हमास के ठिकानों को अपना निसाना बना रहा है. इजरायल ने हमास को पूर्ण रूप से खत्म करने की कसम खा ली है.
हर तरफ गाजा के भीतर या तो चिख पुकार चुनाई देती है या फिर बमों की आवाज से गाजा के शहर गूंजते रहते है. तबाही के मंजर ने मानवीय जीवन को पूरी तरह से बरबाद कर दिया है. 3 सप्ताह से भी ज्यादा दिनों से ये जंग चल रही है. जो कि रूकने का नाम ही नही ले रही है. दुनिया भर से इजरायली नागरिकों के परिजन इस जंग को रोकने की मांग करते नजर आ रहे है. गाजा के भीतर अभी तक 40 प्रतिशत इमारतों को तबाह किया जा चुका है.
हाल ही में आई रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि इजरायल के बहुत से मरकावा टैंक गाजा में शामिल होते जा रहे है. वहीं पर अभी तक इजरायली सेना ने जमीनी लड़ाई में हमास के 200 से भी ज्यादा ठिकानों को खंडरों में तबदील भी कर दिया है. तीन मोर्चाें में इजरायली सेना हमास को तबाह करने में लगी है. जिसमें समुद्र के रास्ते में इजरायली नौसेना ने हमास के नेवी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. 7 अक्टूबर से जारी इस जंग में रोजाना हमास के ठिकानों पर आसमान से गोलीबारी और बमबारी जारी है. वहीं अब तीसरे चरण में हमास को पूर्ण रूप से तबाह करने के लिए इजरायली सेना जमीनी तौर पर सामने आई है. जिसमें अभी तक बहुत से आतंकियों के मरने की खबर भी सुनने को मिल रही है.