Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से चल रहे इस इजरायल और हमास के युद्ध ने गाजा में रह रहे सभी लोगों का जीवन तब्दील कर के रख दिया है. हजारों की तादाद में लोग अभी तक मारे जा चुके है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि हाल ही में इस युऋ को तकरीबन एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था. जिस दौरान सभी बंधकों को रिहा करने के लिए मांग की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने बहुत से फलस्तीनियों को अपनी कैद से रिहाई दे दी थी. इसके साथ ही हमास ने भी अपनी तरफ से बहुत से इजरायली और विदेशी नागरिकों को रिहा कर दिया था. आपको बतादें, कि 7 अक्टूबर को हमास ने तकरीबन 240 इजरायली नागरिकों को बंधी बना लिया था. इस युद्ध विराम के बाद से ही इजरायली सेना ने गाजा में एक बार फिर से बमबारी को शुरू कर दिया है. हाल ही में कई व्यापक क्षेत्रों में बमबारी की रिपोर्ट सामने आई है. इसके साथ ही बताया जा रहा है, कि अभी तक इजरायली बमबारी में 12 से भी अधिक फलस्तीनि लोग मारे जा चुके है. इसके साथ ही में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है.
रिपोर्ट से ये भी सामने आया है, कि गाजा के दक्षिण इलाकों में इजरायली सेना की एक लंबी लड़ाई अभी तक जारी है. जहां पर सेना ने पहले ही वहां के लोगों को इस बात का आदेश दे दिया था, कि वे ये इलाका छोड़ कर के कहर और चले जाए. दक्षिण इलाकों में लोग टैंकों की गड़गड़ाहटों से डर चुके है. इस नए हमले में बहुत से फलस्तीनि लोग मारे जा चुके है. वहीं आपको बतादें, कि कल के दिन इजरायली जहाजों पर भी ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया है. जिसमें अभी तक ये सामने नही आया है, कि आखिर इजरायल को इस हमले में कितना ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है. खबरों के हवाले ये मालूम हुआ है, कि इजरायली ने गाजा के दक्षिण इलाकों में जो हमला किया है, उसमें अधिक मात्रा में लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें फलस्तीनियों को इस बारें में कोई जानकारी नही थी, कि यहां पर कोई नया हमला होने वाला है.