Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल और हमास के इस भीषण युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. जहां पर अभी तक 18,000 मासूमों की जानें जा चुकी है. वहीं गाजा के अंदर मौजुद लोग डर और खौफ के तले अपनी जिंदगी गुजार रहे है. ऐसे में आपको बतादें, कि इजरायली सेना ने गाजा के अंदर हमलों को और भी ज्यादा तेज कर दिया है. जिसमें वे ज्यादा से ज्यादा हमास के ठिकानों को अपना निसाना बना रहे है. कुछ दिनों के युद्धविराम के बाद से ही इस युद्ध में बहुत ज्यादा तेजी देखनें को मिल रही है. जहां पर इजरायली सेना के आकरोष में हमास के आतंकी मारे जा रहे है. अब ऐसे में इस जंग को लेकर के इजरायली के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बीते रविवार को हमास के लिए एक बड़ी वाॅर्निंग को जारी कर दिया है. जिसमें उन्होनें बताया है, कि अब अंत की घड़ी काफी नजदीक है, क्योंकि इस युद्ध के अंत का आगाज हो चला है. वहीं आपको बतादें, कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के लड़ाकों के आगे एक शर्त भी रखी है, जहां पर उन्होनें आतंकियों को हथियार डाल देनें की सलाह दी है. पिछले दो महीने से जारी इस जंग ने बहुत से परिवारों की खुशियां छीन ली है. कितने ही बच्चें इस युद्ध के दौरान मारे जा चुके है.
इजरायली पीएम ने जारी की चेतावनी
हमास के आतंकवादियों के लिए इजरायली पीएम ने बड़ी चेतावनी जारी की है. जिसमें उन्होनें हमास के लड़कों को आत्मसमर्पण कर देनें की सलाह दी है. आतंकियों से उनका कहना है, कि उन्हें हमास के प्रमुख याह्या सिनवार के लिए अपने प्राणों को नही त्यागना चाहिए. जिसमें उन्होनें इस बात की जानकारी भी दी है, कि पिछले कई दिनों में बहुत से आतंकियों ने अपने हथियार डाल दिए है. हालंाकि हमास ने पूरी तरह से इस बात को नकार दिया है. हमास संगठन की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है, कि हमास के आतंकियों पे आत्मसमर्पण नही किया है. इसके साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री की बताई गई जानकारी में ये कहा गया है, कि एक लंबे समय पहले ही हमास ने गाजा में अपने कंट्रोल को खो दिया था. जिसमें इजरायली सेना उनका खात्मा कर रही है. आकड़ों के हिसाब से बताया गया है, कि अभी तक इस युद्ध के दौरान 17997 लोग मारे जा चुके है.