इंदौर रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा से वर्चुअली इसकी आधारशिला रखेंगे। इंदौर रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण का बजट एक हजार करोड़ रुपये है। पश्चिम रेलवे ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। जल्द ही प्रस्ताव की स्वीकृति होने के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी रीवा में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हाेने आ रहे हैं। इस दौरान वे इंदौर और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण की आधारशिला वर्चुअली रखेंगे। इसके साथ ही जबलपुर-इंदौर और इंदौर-रीवा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर फिलहाल विराम लग गया। हालांकि, प्रधानमंत्री तीन नई ट्रेनों की सौगात रीवा से देंगे। इसमें रीवा-इतवारी, छिंदवाड़ा-नेनपुर एवं नेनपुर-छिंदवाड़ा है।
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त
इंदौर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी सेक्शन में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर गुड्स ट्रेन डिरेलमेंट के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इंदौर से चलने वाली इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त रही। डा. आंबेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से चलेगी।