इंदौर में बनेंगे । ​​​​4 फ्लाई ओवर निर्माण कार्य जारी

fly

वैसे तो इंदौर विकास के नाम पर हमेशा ही आगे रहा है। इंदौर की बात की जाए तो स्वच्छ शहर में इंदौर का नाम सबसे पहले आता है। स्वच्छता में छटवा रैंक लगाने वाला इंदौर एक बार g20 मीटिंग में भी चर्चाओं में बना हुआ था। इंदौर की बात अगर की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर को साफ स्वच्छ सुंदर शहर का अवार्ड दे चुके हैं। देश की सबसे बड़ी आर्थिक राजधानी के रूप में भी इंदौर का नाम लिया जाता है। तो एक बार फिर इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने आज 12 मई को 6 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है। यह पिछले साल से 6 गुना बड़ा है। इसमें विधानसभा के चुनावी साल को देखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। ​इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने भी बजट को लेकर सुझाव दिए हैं।

स्कीम नंबर- 34 में सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय कॉम्प्लेक्स में 32 फ्लैट रहेंगे। 60 साल से ऊपर वालों को ये फ्लैट्स फ्री में मिलेंगे। सीनियर सिटीजन कॉम्लेक्स स्टार चौराहे के पास बन रहा है। इसमें फिसलन रहित फर्श, फीजियोथेरैपी कक्ष, 24 घंटे एंबुलेंस सेवा, बहु-उद्देशीय हॉल, चौड़ी बैठक एवं परिसर रहेगा। ये अपने आप में इंदौर में नया प्रयोग है।

पेश हुए बजट के मुताबिक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर के लिए सुपर कॉरिडोर पर 17 हेक्टेयर जमीन खाली है। इसे पीपीपी मॉडल से बनाया जाएगा। यह ब्रिलियंट से 5 गुना बड़ा रहेगा। इतना ही नहीं 448 करोड़ की लागत से खजराना, भंवरकुआं सहित शहर में 11 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। ​​​​4 फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है, अन्य पर काम शुरू होना है।

दरअसल, जनवरी में हुए NRI सम्मेलन के दौरान ​ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जगह कम पड़ गई थी। इस कारण कई आमंत्रित NRI हॉल से बाहर रह गए थे। तब CM शिवराज सिंह चौहान ने नए कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की थी। बजट IDA के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा ने पेश किया। पहली कॉपी खजराना गणेश मंदिर पर पहुंचकर अर्पित की। यह बजट 6005 करोड़ का है। इसमें से कुल व्यय 3081 करोड़ अनुमानित, 3432 करोड़ रुपए बचेगा।

मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में है। ऐसे में शिवराज सरकार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाह रही है। स्वच्छता के बाद अब सबकी नजरें टैफिक व्यवस्था में नंबर वन आने की है। शहर का यातायात सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस लिहाज से बजट में 448 करोड़ की लागत से 11 फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top