इंदौर टेस्ट के बीच खुशखबरी, रैंकिंग में नंबर-1 बना भारतीय बॉलर

jadea

भारत में क्रिकेट, देश का सबसे लोकप्रिय खेल है। यह भारत में लगभग हर जगह खेला जाता है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अश्विन इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

रविचंद्रन अश्विन यहां नंबर-1 टेस्ट बॉलर बन गए हैं, उन्होंने जेम्स एंडरसन को पछाड़ा है.
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पुरुषों की नवीनतम आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. हाल ही में नंबर-1 बने अनुभवी इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उन्होंने नीचे उतार दिया है. 
36
अश्विन ने अपने हालिया प्रदर्शन की बदौलत यह स्थान हासिल किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत की जोरदार जीत में 6 विकेट (3/57 & 3/59) चटकाए थे. उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है. वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के विरुद्ध इंग्लैंड की करीबी हार के बाद एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए.

36 साल के अश्विन ने पहली बार 2015 में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज होने का सम्मान हासिल किया था. इसके बाद वह कई बार शीर्ष पर जगह बना चुके हैं.

अश्विन ने दिल्ली में भारत की जीत में बड़े विकेट चटकाए थे. उन्होंने पहली पारी के एक ही ओवर में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को लौटाया था. इसके बाद अश्विन ने एलेक्स कैरी को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा था.

दूसरी पारी में इस सदाबहार ऑफ स्पिनर ने फिर से शीर्ष पांच में से तीन विकेट निकाले, जबकि उनके स्पिन-गेंदबाजी साथी रवींद्र जडेजा ने दूसरे छोर से बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया था.

अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन कर नंबर-1 पर बने रहने का मौका है. अश्विन के अभी 864 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि जेम्स एंडरसन के 859 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. 

36 वर्षीय अश्विन पहली बार साल 2015 में टेस्ट मैच में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने थे। वहीं, इस रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। गौरतलब है कि भारत के तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह, जो पीठ की चोट की वजह से साल 2022 के अगस्त महीने से मैदान से बाहर हैं,वो रैकिंग में चौथे नंबर पर हैं। इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी 5वें नंबर पर मौजूद हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने वाले जडेजा भी गेंदबाजी रैंकिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा और अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले दो स्थान पर हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top