इंदौर के पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग।40 लोगो को जान खतरे में।।

PAPEY

ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की उपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दमकलें भी पहुंची, लेकिन पानी की कमी के कारण आग बुझाने में परेशानी आई।

२५ से ज्यादा कमरों में लोग रुके हुुए थे।

इंदौर के राऊ के पपाया ट्री होटल में बुधवार सुुबह आग लग गई। आग होटल की उपरी मंजिल पर लगी। उस वक्त होटल के २५ से ज्यादा कमरों में लोग रुके हुुए थे। आग लगने से कमरों में धुआं भर गया और होटल में अफरा तफरी मच गई। सात मंजिला होटल में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से भी निकाला गया। कुछ लोग तो रुम में रखी चादरों को बांध कर पांचवी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए।

इसके अलावा ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की उपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दमकलें भी पहुंची, लेकिन पानी की कमी के कारण आग बुझाने में परेशानी आई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पहले होटल में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

छत पर भी अवैध निर्माण
होटल की छत को भी लोहे के शेड लगाकर पैक कर दिया गया था, इस कारण लोग छत पर भी नहीं जा सके। पहली से तीसरी मंजिल तक काफी धुआं भर गया था। इस कारण कमरों में फंसे लोग नीचे भी नहीं आ पा रहे थे।

40 लोगों को किया गया रेस्क्यू

तत्काल आग की सूचना मिलते ही सबसे पहले राऊ नगर परिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी भीषण लगी हुई थी कि जिससे करीब राऊ-इंदौर-महू से फायर बिग्रेड की टीम को बुलाना पड़ा. जिसके बाद करीब 10 फायर बिग्रेड 50 पानी के टैंकर की मदद से करीब ढाई घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया. होटल में आग लगने के दौरान होटल में बने करीब 25 कमरों के अंदर करीब 40 लोग फंसे थे. जिन्हें बड़ी ही सूझबूझ और राऊ के रहवासियों जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर समय रहते सुरक्षित निकाल लिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top