क्या आप नौकरी की तलाश में है? अगा हां तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय रेलवे दे रहा है आपको मौका एक बेहतर कमाई करने का जिसके जरिए आप एक अच्छी इनकम कमा सकते है.IRCTC से जुड़कर आप कमा सकते है मोटा कमिशन. ये काम ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐजेंट का है. जिसमें आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग और ट्रांजेक्शन पर IRCTC से एक अच्छा खासा कमिशन मिलता है. इस बिजनेस में आप एक महीनें में 80,000 रूपये तक कमा सकते है.
रेलवे में अगर आप एक बेहतर जॉब् की तलाश में हे तो ये बिजनेस आप ही के लिए है. ये बिजनेस आपको नौकरी से ज्यादा मुनाफा देगा. जिसमें आप बेहतर कमाई कर सकते है. दरअसल, भारतीय रेलवे की एक सर्विस है IRCTC इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन. ये रेलवे की एक ऐसी सर्विस है जो टिकट बुकिंग के अलावा भी ग्राहको को कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है.इस बिजनेस के जरिए आप महीनें में हजारों रूपये कमा सकते है.
इस बिजनेस की शुरूआत के लिए आपको IRCTC की वैबसाइट पर अप्लाई करना होगा. जिससे आप एक टिकट बुकिंग ऐजेंट बन जाएगें.ऐजेंट बनने के बाद आप लाखों की कमाई कर सकते है.
इस बिजनेस में यात्रियों के लिए नॉन एसी कोच की टिकट बुक करने पर आपको 20 रूपये और एसी क्लास पर 40 रूपये पर कमीशन मिलता है.इसमें एक फीसदी तक का कमीशन ऐजेंट को मिलता है.