Mahindra Thar Earth Edition: आपको बतादें कि इंडियन Auto मार्केट में आए दिन कोई ना कोई बेहतर गाड़ी लाॅन्च होती ही रहती है. ऐसे में मार्केट में पसंद की जानें वाली सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक है Mahindra Thar SUV महिंद्रा थार एसयूवी. जिसमें एक नया माॅडल हाल ही तौर पर लाॅन्च किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जल्द ही मार्केट में डोर थार को लाॅन्च किया जानें वाला है. पंरतु इससे पहले ही मार्केट में एक 3 डोर थार को लाॅन्च कर दिया गया है. जिसके बारें में काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है. जिसका नाम महिंद्रा थार अर्थ एडिशन बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों ही वर्जन को पेश किया जा रहा है. वहीं इस कार में आपको मैनुअल, Automatic ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जानें वाला है. बताया जा रहा है, कि कंपनी ने अपनी इस कार में कुछ बेहतरीन कॉस्मेटिक चेंज के साथ में इस कार को पेश किया है. जिसके बाद से इस कार केा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने कॉस्मेटिक चेंज के साथ में इस कार को थोड़ा अलग तरीके से डिजाइन किया है. जो कि इसे आम थार से थोड़ा अलग शो कर रही है.
कैसा है एक्सटीरियर
इस न्यू थार एडिशन में आपको सैटिन मैट रंग में पेश किया जा रहा है. जिसका नाम डेजर्ट फ्यूरी बताया जा रहा है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि थार ब्रांडिंग इंसर्ट भी इस न्यू एडिशन में किया गया है. इस कार में लाल और मैट ब्लैक कलर में इस थार को पेश किया जानें वाला है.
जानिए वेरिएंट और कीमतों के बारें में डीटेल्स
आपको बतादें, कि महिंद्रा अर्थ थार वर्जन के लिए आपकेा तकरीबन 15.40 लाख रूपये तक की कीमतों को चुकाना पड़ सकता है. इसके साथ ही में आपको इसके एटी वर्जन के लिए 16.99 लाख रूपये तक की कीमतें चुकानी पड़ सकती है. इसके डीजल एमटी माॅडल की कीमतें मार्केट में 16.15 लाख रूपये तक की है. वहीं डीजल के एमटी माॅडल के लिए 17.40 लाख रूपये तक की कीमतें चुकानी पड़ सकती है.