ज्यादातर लोग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) में अपना पैसा निवेश करना पसंद करते है.क्योंकि इसमें किसी भी तरीके का जोखिम नही है. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के दौरान टैक्स पर छूट का दावा किया जाता है.हालांकि बहुत बार लोगों की शिकायत रही है की उन्हें बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बहुत कम मिलता है. पंरतु अब काफी बैंको ने इस समस्या पर ध्यान दिया है.इस परेशानी को दूर करते हुए भारत के लगभग सभी छोटे बड़े बैंको ने ब्याज दर को बढ़ाने का ऐलान किया है.एैसे में बहुत से बैंको ने अपने ग्राहको के लिए एक अच्छा इंटरेस्ट रेट तय किया है. आइए जानते है इन बैंको के बारें में.
प्राइवेट सेक्टर DCB बैंक दे रहा अपने ग्राहको को एक बेहतर इंटरेस्ट रेट जिसमें लोगों को मिल रहा 7.6 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा.ये इंटरेस्ट रेट बैंको में दिए जा रहे इंटरेस्ट रेट में सबसे अधिक है.DCB बैंक में 5 साल के लिए 1.5 लाख रुपये का निवेश करते ही लोगों को मिलेगें 2.19 लाख रुपये की रकम.
वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी ग्रहाकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा एक अच्छा खासा 7.6 फीसदी का इंटरेस्ट रेट.1.5 लाख रुपये एफडी में जमा करने पर मिलेगें 2.19 लाख रुपये.
ये बैकं दे रहे अच्छे इंटरेस्ट रेट
इसी तरह DCB बैंक समेत सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक,इंडसइंड बैंक,उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक,ड्यूश बैंक भी दे रहे 7.6 फीसदी का बेस्ट इंटरेस्ट रेट.