आपको बतादें की इन दिनों WhatsApp वॉट्सऐप पर लोगों को बहुत से इंटरनेशनल नंबरों से फेक काॅल आ रहे है बहुत से यूजर्स ने इस शिकायत को दर्ज किया है. बताया जा रहा है की कई यूजर्स का रात गए वॉट्सऐप पर इंटरनेशनल नंबर से काॅल आ रहे है, कई यूजर्स को दिन में इन फेक काॅल का सामना करना पड़ रहा है. इस फ्रोड से अर्लट रहने के लिए CyberDostने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लोगों का सलाह देते हुए इस बात की जानकारी दी है की उन्हें जैसे ही इंटरनेशनल नंबर से फेक काॅल आते है उन्हें तुरंत ही ब्लाॅक करदें. साइबरदोस्त ने इन नंबरो को वॉट्सऐप से ब्लाॅक और रिपोर्ट करने की सलाह दी है. तो चलिए जानते है इस पूरी खबर के बारें में.
बताया जा रहा है की वॉट्सऐप पर लोगों को इन दिनों बहुत से अलग अलग इंटरपनेशनल नंबरो से काॅल आ रहे है. आपको बतादें की इन तरीकों की मदद से साइबर फ्रोड लोगों को ठग रहे है. अगर आपको भी लगातार इन इंटरनेशनल नंबरो से काॅल आ रहे है तो साइबर दोस्त की बताई गई इन टिप्स को करें फाॅलो.
फ्रोड काॅल्स को करें ब्लाॅक और रिपोर्ट
हाल ही में साइबर दोस्त नें लोगों को सलाह देते हुए ये कहा है की जैसे ही वे कोई इंटरनेशनल नंबर से काॅल आते देखते है तो उसे उसी समय तुरंत ही ब्लाॅक करें और साथ ही उसकी रिपोर्ट करदें. आपको बतादें की इंडिया के नंबर की शुरूआत 91 से होती है. लोगों को वॉट्सऐप पर +251 मलेशिया , +60 इंडोनेशिया, +254 केन्या और +84 वियतनाम जैसे देशों से काॅल आ रहे है. बतादें की इन काॅल्स के जरिए लोगों से ऑनलाइन फाइनेशियल फ्रॉड किया जा रहा है.
इस तरह करें ब्लाॅक
वॉट्सऐप पर जाकर काॅल्स के विकल्प को ओपन करें इसके बाद उस काॅल पर टैप करें जो आपको इंटरनेशनल नंबर से आई थी. जिसके बाद आपको काॅल के राइट साइड में तीन डोट दिखाई देगें. उस डोट पर क्लिक करने के बाद आपको ब्लाॅक का विकल्प दिख जाएगा. फिर आप इस नंबर को ब्लाॅक करदें.