New Mahindra Bolero 2023 : महिंद्रा एक ऐसी ब्रांड ऑटो कंपनी है जो बड़ी नामी कार कंपनी है. गांव की सड़क से लेकर हाईवे तक महिंद्रा की गाड़ियां फर्राटे भरती नजर आती है. बात अगर महिंद्रा की हुई है तो महिंद्रा बोलेरो की गाड़ी इस पायदान में सबसे ऊपर आती है. महिंद्रा की Mahindra Bolero सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है.
महिंद्रा की Mahindra Bolero सेल्स में अपना एक अच्छा रिकॉर्ड कायम कर रही है. इसी बीच अब ग्राहक को और खुश करने के लिए महिंद्र ने अपनी नई महिंद्रा यानी कि Mahindra Bolero 2023 मार्केट में उतारने का ऐलान कर डाला है.
बता दें कि इंडियन ऑटो सेक्टर में महिंद्रा की पोजिशन फोर्थ नंबर पर आती है. इस रेपो को कायम रखने के लिए अब महिंद्रा ने अपनी New Mahindra Bolero 2023 लॉन्च करने का फैसला किया है. नई महिंद्रा बोलेरो का लुक एकदम किलर और फिदा कर देने वाला है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो आपको काफी शानदार और धमाकेदार फिचर्स इसमें मिलने वाले है, जिसे देखकर आप भी उसको बेहद उसको पसंद करने लगेंगे और चाहेंगे कि जल्द से जल्द यह गाड़ी आपके घर आ जाए. आइए जानते है इस गाड़ी की फुल जानकारी पूरे विस्तार से इस खबर में.
New Mahindra Bolero 2023 के फीचर्स
अगर इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इस New Mahindra BOLERO 2023 में आपको पहले के मुकाबले कई ज्यादा एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें आपको फुल डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. जैसे की इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, Bluetooth Connection,
म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एयर कंडिशनर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स,
ABS के साथ EBD आदि जैसे एडवांस और स्मार्ट जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले है.
New Mahindra Bolero 2023 का इंजन
इस कार के इंजन की बात करे तो इस नई Mahindra Bolero 2023 में आपको 1.5-लीटर वाला तीन-सिलेंडर एमहॉक 75 डीजल इंजन मिलने वाला है. यह इंजन 75 hp की पावर देगा, साथ ही साथ ये इंजन आपको 210 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क करने में मदद करने वाला है.