आपको बतादें कीसाउथ कोरिया की बड़ी कंपनी हुडंई ने हाल ही में अपनी कार में एक नए फीचर को लाॅन्च किया है बताया जा रहा है की इस न्यू फीचर के चलते ड्राइवर को गाड़ी पार्क करने में काफी आसानी होगी. इस फीचर के दौरन गाड़ी के व्हील 180 डिग्री तक घूमकर आसानी से कार को पार्क कर सकते है. तो चलिए जानते है इस फीचर के बारें में.
बड़े शहरों में कार को पार्क करना एक समस्या के समान है. क्योंकि यहां पर भीड़ भाड़ वाले इलाके और छोटी छोटी गलियों के कारण कार को पार्क करना काफी मुशिकल हो जाता है. ऐसे में साउथ कोरिया की कार के पार्ट निर्माता कंपनी Hyundai Mobis ने हाल ही में एक ऐसा फीचर लाॅन्च किया है जिसकी मदद से आप आसानी से कार को पार्क कर सकेगें. आपको बतादें की इस तकनीक में आपकी कार के व्हील 90 डिग्री तक घूम सकते है. जिसके चलते कार को ड्राइव करने वाला शख्स बेहद आसानी से कार को पार्क कर सकता है. कंपनी ने इस सिस्टम का नाम ई काॅर्नर के नाम से रखा है. आपको बातादें की इस सिस्टम के दौरान आप अपनी कार को दो कारों के बीच में भी पार्क कर सकते है.
हाल ही में कंपनी ने इससे जुड़े एक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें इस सिस्टम के कुछ मोडस के बारें में भी जानकारियां दी गई है. बताया जा रहा है की इस सिस्टम की मदद से आपका डेली ड्राइविंग एक्सपीरिएंस में काफी बदलाव आ जाएगा. वीडियो में दिखाया गया की कैसे कार के व्हील अंदर की साइड पर 360 डिग्री वही बाहर की और 180 डिग्री तक घूम सकते है. इस सिस्टम से आपकी कार एक ही जगह पर खड़ी रहके चारों तरफ रोटेट कर सकती है.