नई दिल्ली: आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसे आप रात, दिन सुबह, शाम कभी भी किसी भी समय खाना पसंद करते है. आलू की सब्जी हो या फिर आलू से बनाएं गए सभी स्नैक्स. हर कोई चाव से खाता है.
अगर बात हम आलू से बनें स्नैक्स की करें तो. आपके ध्यान में सबसे पहले फ्रेंच फ्राइज़ ही आयेगा. क्योंकि फ्रेंच फ्राइज़ एक ऐसा स्नैक्स है, जो झटपट बन जाता है . और इसे ज्यादातर सभी लोग खाना पसंद भी करते हैं. लेकिन अगर आप आलू के स्नैक्स में फ्रेंच फ्राइज़ खा खा कर बोर हो चुके है तो. इस खबर में हम आपके लिए ले आएं है, कुछ ऐसे आलू से बनें स्नैक्स के ऑप्शंस जो वाकई आपके मजे को और मजेदार कर देंगे. आइए आपको बताते है, आलू से बने फ्रेंच फ्राइस के अलावा आप और क्या-क्या आलू के स्नेक्स बना सकते हैं.
• Honey Chilli Potato
हनी चिली पोटैटो एक अच्छा ऑप्शन रहेगा, आलू के स्नैक्स बनाने के लिए. ये खाने में जितना टेस्टी होता है, उतना ही ये हेल्दी भी रहता है. क्योंकि इसमें आलू के पोषण के साथ-साथ, हनी में मौजूद तत्व भी आपको मिल रहें हैं.
• Potato Lollipop
अगर आप भी फ्रेंच फ्राइज़ खा खा कर बोर हो चुके है, तो अब आप आलू में मजेदार और स्वादिष्ट पोटेटो लोलीपॉप शाम को नाश्ते में जरुर बनाएं और चाय के साथ इसका लुत्फ उठाएं.
• Garlic Potato
आप स्नैक्स के तौर पर गार्लिक पोटेटो भी बना सकते है. ये आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद रहेंगे और खाने में भी स्वादिष्ट होते है.
ऐसे ही और भी बहुत सारे स्नैक्स है, जो आलू से आप बना कर मजा ले सकते है. आपको ऊपर बताए गए सभी स्नैक्स को सुबह नाश्ते या फिर शाम की चाय के साथ भी ले सकते है. जितने ये खाने में स्वादिष्ट है उतना ही इन सबको बनाना आसान है