आपकेा बतादें की भारत में ट्रेन विभाग इस समय एक के बाद एक वंदे भारत टे्रन को लेकर आ रहा है. जहां पर वंदे भारत ट्रेन को उसकी बेहतरीन सर्विस, ज्यादा किराया और कम टाइम में यात्रा के लिए इसे जाना जा रहा है. इस ट्रेन का किराया थोड़ा ज्यादा होने के कारण इस ट्रेन में कुछ तबके के लोगों केा सफर करने में मुश्किल होती है जिसकी वजह से अब सरकार ने इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है आपकेा बतादें की जल्द ही आम आदमी के लिए भी वंदे भारत साधारण आने वाली है. जिसमें निम्न तबके के लोग आसानी से सफर कर सकेगें. बतादें की इस समय इस ट्रेन के निर्माण पर काम किया जा रहा है. जल्द ही आम आदमी के लिए पेश की जाएगी. जहां पे इस ट्रेन के लिए किराया बिलकुल जायल और सस्ता होेने वाला है.
जल्द ही होगी ये ट्रेन तैयार
बतादें की इस समय इस ट्रेन के डिब्बों को बनानें के लिए कार्य किया जा रहा है. इसके नाम को लेकर के अभी तक केाई आॅफिशियल जानकारी हासिल नही हुई है. वहंी इसके साथ ही एक रिपोर्ट के हवालें से ये पता चला है की ये ट्रेन उन रास्तों पर चलाई जानें वाली है जहां पर प्रवासी मजदूरों का आना जाना ज्यादा है. जहां पर लोगों को भीड़ के चलते आने जानें में परेशानियां होती है. फिलहाल इस ट्रेन को बनानें के लिए चेन्नई में इंटीग्रेल कोच फैक्ट्री में काम किया जा रहा है. जो की जल्द ही बनकर सामने आनें वाली है.
रेलवे ने अपने बयान को जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है की सभी ट्रेनों की तरह से ही इस ट्रेन की शुरूआत की जानें वाली है लेकिन इस ट्रेन का किराया ज्यादा नही होगी ताकि आसानी से लोग इस ट्रेन में सफर कर सके किराए को लेकर के कोई जानकारी अभी हासिल नही हुई है.