बहुत सी बार ऐसा होता है की आपकी बाइक चलते चलते रास्ते में बंद हो जाती है. कई बार स्टार्ट करने पर भी आपकी बाइक स्टार्ट नही हो पाती है. इसके लिए फिर आपको अपनी बाइक में पिस्टल डलवाने की जरूरत होती है. ऐसा आपकी कुछ छोटी छोटी गलतियों के कारण होता है. जिसके लिउ आपको खास ध्यान रखना होता है. आपने भी कभी ना कभी ऐसी दिक्कत का सामना तो जरूर किया होगा. आज यहां हम आपको बताएगें किस प्रकार से आप अपनी बाइक को सही से रख सकते है. तो चलिए जानते है.
सर्विसिंग
बहुत सी बार ऐसा होता है की लोग अपनी बाइक की सर्विसिंग को बकहतर रूप ये नही कराते है जिससे बाइक का इंजन सीज होने के चांस बढ़ जाते है. ऐसे में आपकी बाइक रास्ते में चलते चलते रूक भी सकती है. कुछ लोग लंबे समय के बावजुद भी अपनी बाइक की सर्विसिंग नही कराते है जिसकी बदौलत बाइक का इंजन बार बार रूकने लगता है ऐसे में आपको ये ध्यान रखना चाहिए की आप अपनी बाइक की सर्विसिंग को बेहतर तरीके से कराए जिससे आपकी बाइक सही से काम करें.
इंजन ऑयल
ऑयल ना डलवाने के कारण भी बाइक का इंजन खराब हो सकता है जिससे आपकी बाइक को चलने में दिक्कत आ सकती है. आपको बतादें की बाइक में इंजन ऑयल लुब्रिकेंट माना जाता है जिसके कारण इंजन में चिकनाई बनी रहती है. इंजन में घर्षण कम हो जाता है जिससे आपकी बाइक का इंजन ज्यादा गर्म नही होता है. पर बहुत सी बार ऐसा देखा गया है की ये खराब हो जाता है ऐसे में इसे बदलवा लेना चाहिए. पिस्टन के खराब होने से आपकी बाइक बीच रास्ते में रूकने लगती है. और साथ ही आपकी बाइक का इंजन सीज हो जाता है. ऐसे में आपको अपनी बाइक का खास ख्याल रखना चाहिए.