Diwali Holiday: जैसा की हम सभी लोग जानते है, कि जल्द ही दीवाली की छुट्टी पड़ने वाली है. जहां पर लोग अक्सर घूमना पसंद करते है. ऐसे मेें अगर आप भी इन छुट्टीयों में कही बेहतर फॉरेन ट्रिप करने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. यहां पर आपको हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन फॉरेन डेस्टिनेशन के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जहां आप घूमने के लिए जा सकते है. साथ ही यहां पर आपको आसानी से ही ऑन अराइवल वीजा मिल जाएगा. आइए जानते है इनके बारें में
पहले नंबर पर है बाली
अगर आप इन छुट्टीयों में कही फॉरेन घूमने जानें का प्लान कर रहे है, तो बाली एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. दक्षिण् पूर्वी एशिया में स्थित ये जगह अपने आप में ही किसी जन्नत से कम नही है. यहां पर देखनें को बहुत से खूबसूरत नजारें आपको मिल जाएंगे. बीच, झूले और बड़े बड़े पहाड़ों से ये जगह भरी हुई है. यहां जाकर के आप अपनी छुट्टीयों का आनंद ले सकते है.बात करें यहां के टूर पैकेज के बारें में तो 18000 रूपये प्रति व्यक्ति के लिए यहां के लिए टूर पैकेज आसानी से मिल जाता है.
दूसरे नंबर पर है फुकेत
पिछले दो तीन सालों से ही थाईलैंड घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है. जहां पर भारतीय वर्ग के लोग अक्सर घूमना पसंद करते है. ये एक बेहद सस्ता डेस्टिनेशन है, जहां पर एक थाई बात 2.29 रूपये तक का है. समुद्र से भरा हुई ये जगह बेहद खूबसूरत है. जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में एक बेहतरीन समय बिता सकते है. यहां पर जानें के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट की टिकट तकरीबन 14,000 रूपये में मिल जाएगी. रहना और खाना भी यहां पर उतना मंहगा नही है. इसलिए ये जगह घूमने के लिए बेहद बेहतरीन हो सकती है.
दुबई तीसरे नंबर पर
मात्र 8हजार रूपये की फ्लाइट से आप दुबई जा सकते है. जहां के लिए हर तीन घंटे में फ्लाइट होती है. ऐसे में यहां पर देखनें को बहुत कुछ है. यहां पर आप डेसर्ट सफारी, बुर्ज खलीफा के साथ बहुत सी जगहें घूम सकते है. यहां पर रहनें के लिए आप अपार्टमेंट को भी किराए पर ले सकते है.
चौथे नंबर पर मालदीव
समुद्र का सुंदर पानी और तटों का आनंद लेने के लिए आपको मालदीव एक ना एक बार जरूर जाना चाहिए. ये जगह बेहद खूबसूरत है. जहां पर आपको जानें के बाद से आने का मन नही करेगा. 5 से 6 घंटों में आप यहां पर फ्लाइट से पहुंच सकते है. टिकट प्राइस की अगर बात करें तो यहां पर जानें के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट केवल 9,500 रूपये से शुरू होती है. आपके रहने के लिए खर्च आपकी चुनी हुई जगह पर निर्भर करता है.