चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना है। फिलहाल, बारिश के चलते मैच नहीं शुरू हो सका और अब रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाएगा। सोमवार को मैच अपने तय समय पर शुरू होगा।
तय समय पर शुरू होगा मैच
चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच सोमवार को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 7 बजे मैच का टॉस होगा। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 10 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन दर्शक उम्मीद करेंगे की मैच पूरा हो।
कौन बनेगा चैंपियन?
31 मार्च 2023 को आईपीएल का 16वां सीजन इन्हीं दो टीमों के बीच हुए मुकाबले के साथ शुरू हुआ था और इसके बाद 10 टीमों के बीच हुए घमासान के बाद आज यानी टूर्नामेंट के 60वें दिन एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हैं। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के लिए ये मैच काफी खास होने वाला है। इस मैच के साथ ही वह आईपील का 250वां मैच खेलेंगे। वह अगर ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान बन जाएंगे, जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती हो।
क्या है रिजर्व डे
क्रिकेट में रिजर्व डे बहुत कम देखने को मिलते हैं। यह तभी लागू होता है, जब कोई बड़ा मैच तय दिन और समय पर बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पता है तो अंपायर्स एक दिन निर्धारित करते हैं। इस ही रिजर्व डे कहा जाता है।