Lok Sabha Election: जैसा कि हम सभी जानते है, कि इस समय में देश के अंदर चुनाव की तैयारियां चल रही है. जहां पर सभी पार्टियां अपना चुनाव प्रचार करती देखी जा रही है. अब ऐसे में देश के उन युवाओं को प्रोत्साहन और उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आपकेा बतादें, कि ये अभियान देश के युवाओं के लिए है. जो कि पहली बार अपना मत और वोट देने के लिए जा रहे है. जानकारी के लिए बतादें, कि आज से ही इस अभियान की शुरूआत हो चुकी है. जहां पर आज यानि 28 फरवरी से लेकर के 6 मार्च तक युवाओं के लिए इस अभियान को चलाया जानें वाला है. आपको बतादें, कि चुनाव आयोग के साथ में ही शिक्षा आयोग ने इस मिशन की शुरूआत की है. जिसकी मदद से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनाया जा सके.
मतदान में फायदे
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जब इस बारें में पूछा गया, तो उन्होनें बताया है कि ये अभियान देश के युवाओं के लिए चलाया जानें वाला है. जिसमें कि वोट देने के लिए खास तौर पर बहुत सी अलग अलग तरह की गतिविधियां की जानें वाली है. जिससे कि देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनाया जा सके. बतादें, कि इस अभियान के दौरान छात्रों को मतदान की अहमियत के बारें में भी बताया जानें वाला है. साथ ही विकल्पों की सही पहचान के बारें में भी जागरूक किया जानें वाला है. छात्रों को इस बारें में भी जागरूक किया जानें वाला है, कि मतदान देने में या मतदान में हिस्सा लेने से उन्हें कितने तरीके के फायदे मिल सकते है. साथ ही में ये उनके जीवन के लिए कितना जरूरी है.
अमित शाह ने भी दिया बड़ा बयान
आपको बतादें, कि चुनाव दौर के दौरान वोट के लिए चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर के अमित शाह ने भी अपना बयान जारी किया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मूर्तिकार है. वे हमारे भविष्य को कितना उज्जवल बना रहे है. ऐसे में देश के युवाओं का ये जानना बेहद जरूरी है, कि किस सरकार को वोट दिया जाए.