आज लॉन्च होगी लेम्बोर्गिनी उरुस एस।

lamborghini

लग्जरी स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी भारत में आज अपनी एक नई कार को पेश करने वाली है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए यूरस एस वेरिएंट को पेश करेगी। नई उरुस एस कंपनी के लाइन-अप में मानक उरुस की जगह लेगी। आइए जानते है इसके लुक और डिज़ाइन के बारे में।

यूरस एस में कार्बन फाइबर रूफ।

इस कार के डिजाइन की बात करें तो, ये यूरस परफॉर्मेंट के मुकाबले ज्यादा दमदार दिखती है।  इसके फ्रंट बम्पर में बदलाव देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें एक नया कार्बन फाइबर-पेंटेड बोनट दिया गया है, जिसमें मैट ब्लैक एयर वेंट्स देखने में काफी आकर्षक लगती हैं।  इसके केबिन की बात करें तो, इसमें नए इंटीरियर ट्रिम्स और कलर विकल्प दिए गए हैं. नयी 2023 यूरस एस में कार्बन फाइबर रूफ भी उपलब्ध है।

इंजन।

इसमें आपको एक नया 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो 8 इंजन के साथ 6,000 आरपीएम पर 657 बीएचपी और 2,300-4,500 आरपीएम के बीच 850 एनएम पीक टॉर्क के साथ आने वाला इंजन मिल सकता है। मोटर को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो चारों पहियों को पावर भेजता है। Urus S, Urus Performante की तरह ही पावर फिगर बनाती है और पुराने Urus से लगभग 14 bhp अधिक है।

स्पीड और कीमत।

नयी उरुस एस 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लेती है, जो परफॉर्मेंट के मुकाबले 0.2 सेकंड कम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटे की है. इसमें लग्जरी कार में तीन ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड (सब बिया, नेवे और टेरा) और तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top