Israel-Hamas War: पिछले महीनें में 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास की इस जंग का आगाज देखनें को मिला था. जिसमें हजारों की तादाद में मासूम और बेसहारा लोग मारे गए. इस भीषण युऋ में तकरीन 11,000 लोगों ने अपनी जानें गवाई है. जिसमें बच्चों की संख्या 4 हजार से भी ज्यादा बताई गई. इजरायली सेना ने अपने लगातार हमलों से हमास के गाजा में स्थित बहुत से ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ दुनिया भर के कई देश इस जंग में इजरायल और हमास के साथ आ खड़े हुए थे. अब जग युद्ध को पूरे 46 दिन हो चुके है, तब जाकर के इजरायल और हमास की इस जंग में 4 दिनों का विराम देखनें को मिलने वाला है. जिसमें हमास ने युद्ध के दौरान जितने भी इजरायली नागरिकों को अगवाह किया था. उनमें से 50 महिलाओं को और बच्चों को हमरा रिहाई देगा. वहीं इजरायल भी 150 फलस्तीनी महीलाओं और बच्चों को अपनी जेल की कैद से रिहा करने वाला है.
7 अक्टूबर से जारी इस जंग में हमास ने करीबन 200 से भी ज्यादा इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. हाल ही में इस युद्ध पर 4 दिनों का विराम लगने जा रहा है. जिसके बाद से दुनिया भर में काफी खुशी का माहौल है. युद्ध के कारण से लोगों को हो रही परेशानी से उन्हें काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है. कुछ शर्तों के चलते इस युद्ध पर विराम लगाया जा रहा है. जिसमें 4 दिनों के इस युद्ध विराम के दौरान इजरायल फलस्तीनी नागरिकों को रिहाई देगा. वहीं दूसरी तरफ जितने इजरायली नागरिकों को समय समय पर हमास रिहाई देगा, ये संघर्षयुद्ध और आगे बढ़ता ही जाएगा.
रिपोर्ट में ये हासिल हुआ है, कि हमास की कैद में अभी तक 240 इजरायली नागरिक बंधक बने हुए है. जिसमें से अभी तक महज 5 महिलाओं को हमास ने रिहाई दी है. बताया जा रहा है, कि इस महिलाओं में अभी तक 2 कि मौत भी हो चुकी है. आज से इस युद्ध पर 4 दिनों का विराम लगाया जा चुका है, वहीं बंधकों को भी आज ये रिहाई दी जानें वाली है.