Mera Yuva Bharat: आपको बतादें कि, पीएम मोदी इस समय गुजरात में मौजुद है. जहां पर पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के दिन पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर यूनिटी डे मनानें जा रहे है. आज के दिन देश के प्रधानमंत्री नर्मदा नदी के किनारें पर बने हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश के सबसे प्रथम गृह मंत्री को श्रद्धांजली देने के लिए तैयार है. यूनिटी डे को मनाते हुए आज नरेंद्र मोदी मेरा यूवा भारत शो को भी युवाओं के लिए लाॅन्च करने के लिए जा रहे है. आपकेा बतादें, कि मेरा युवा भारत को देश के युवा को संबोधित करने के लिए लाॅन्च किया जा रहा है. आज पीएम सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर उन्हें श्रद्धांजली देनें वाले है, जिसके साथ ही वे युवाओं के लिए एक नई आश के किरण के साथ ही इस जयंती के मौके पर ये शो ये संगठन भी साथ ही में लाॅन्च करने वाले है. इससे पहले भी अभी कुछ दिनों में पीएम मोदी ने देश के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसरों को भी उपलब्ध कराया है, जिससे कि सभी को रोजगार की प्राप्ति हो सके. साथ ही में सब आत्मनिर्भर बन सके.
हाल ही में गुजरात के मेहसाणा के खेरालु में भी पीएम मोदी ने लोगों के लिए आयोजित एक सभा में इसके बारें में बताया था. वहीं पर उन्होनें सभा के दौरान जी20 और चंद्रयान के बारें में भी लोगों को बताया. पीएम मोदी ने देश के विकास को लेकर के चर्चा की. जिसमें उन्होनें 5 हजार करोड़ रूपये देश के विकास में और ग्रोथ में लगाने की बात कही है. इसमें उन्होनें सरदार वल्लभ भाई पटेल के संघर्षाें को भी याद किया. जहां पर उन्होनें इस बात का जिक्र किया कि, कैसे उन्होनें देश की आजादी के लिए काम किया. वहीं अब आने वाले वक्त में आने वाली पीढ़ी भी देश में बनी इस सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी ऊंची प्रतिमा को बिना झूके देख पाएगी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा भी लेगी.