Today Diesel Price: जो भी लोग कार, बाइक या कोई भी अदर पेट्रोल और डीजल व्हीकल का इस्तेमाल करता है. उसे हमेशा ये खबर सुनने की जल्दी होती है, कि आखिर कब डीजल या पेट्रोल के दामों में गिरावट देखनें को मिलेगी. डीजल के दाम में गिरावट से लोगों को बड़ी राहत मिल जाती है. अगर आप भी एक डीजल व्हीकल को ड्राइव करते है, तो ये खबर आपके लिए है. आपके लिए ये खुशखबरी है, कि डीजल के दामों में गिरावट आ चुकी है. तो आइए जानते है.
दरअसल, समय समय पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट और इजाफा करती रहती है. जहां पर अधिकतर लोगों को गिरावट का ही इंतजार होता है. हर रोज लोगों को इनके दामों के बारें में जानकारी मिल सके. इसलिए हर रोज इनके दामों को जारी भी किया जाता है. तो आज यानि 25 अक्टूबर को डीजल के दामों मंे गिरावट देखनंे केा मिल रही है. जहां पर आज महाराष्ट्र में डीजल के दाम कुछ इस प्रकार से है. यहाँ पर प्रति लीटर डीजल के लिए आपको केवल 93.13 रूपये आद करने होगंे. वहीं दूसरी तरफ बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां पर प्रति लीटर डीजल का दाम 89.62 रूपये तक का है. अगर आप बाकी शहरों के डीजल दामों के बारें में जानना चाहते है, तो ये रही डीटेल्स
आज 25 अक्टूबर को कोलकत्ता में डीजल प्रति लीटर के हिसाब से 92.76 रूपये के दाम पर बेचा जा रहा है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में ये दाम 84.26 रूपये प्रति लीटर का हो गया है. बात करें अगर अहमदाबाद की, तो यहां पर डीजल के दाम प्रति लीटर पर 92.17 रूपये के हो गए है. गुड़गांव में डीजल के दाम प्रति लीटर के लिए 89.76 रूपये पर ट्रेड कर रहे है.
इसके अलावा आप अपने शहर में डीजल के दाम जाननें के लिए इस नंबर पर आरएसपी एसएमएस टाइप करें. जहां पर अपको पेट्रोल डीजल के दामों की लेटेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी.