Israel Vs Hamas: हाल ही में इजरायल और हमास के बीच में चल रहे भीषण युद्ध को चार दिनों के लिए रोक दिया गया था. जिसमें अब ये अवधि बढ़ाई जा रही है. बतादें, कि ये युद्धविराम बंधकों को रिहाई दिलानें के लिए लगाया गया था. जिससे लोगों की सुरक्षा को पक्का किया जा सके. इजरायल और हमास के बीच में चल रहे इस युद्ध को अब डेढ़ महीनें में से भी ज्यादा का समय हो चुका है. जहां पर इस जंग में गाजा के लोगों को और उनके जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ऐसे में ये जानकारी ये है, कि अभी तक इस युद्ध में तकरीबन 12 हजार लोग मारे जा चुके है. जिसमें बच्चों की मौत का आकड़ा 5 हजार से भी ज्यादा का बताया जा रहा है. हाल ही में दोनों तरफ से सहमति के बाद ही युद्ध को कुछ दिनों के लिए टाला गया है. जिसके दौरान हमास और इजरायल बंधक बने लोगों को रिहाई देंगे. बतादें, कि 7 अक्टूबर को जब इस जंग का आगाज हमास की तरफ से किया गया था. उस समय हमास ने तकरबीन 240 इजरायली और विदेशी लोगों को अगवाह कर लिया था. इनमें से अब कई लोगों को हमास द्वारा रिहाई दी जा चुकी है. वहीं आगे भी यही उम्मीद जताई जा रही है, कि हमास और इजरायल सभी बंधकों को रिहाई प्रदान करेंगे.
अभी तक इतने इजरायली नागरिक पहुंचे अपने घर
आपको बतादें, कि हमास ने युद्ध की शुरूआत की थी. जिसमें 240 लोगों को उस समय अगवाह किया गया था. इसके साथ ही हमास ने लगभग 1,200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसमें कि अभी युद्धविराम के बाद से 69 बंधकों को मुक्त करा लिया गया है. कल सोमवार के दिन पर भी 11 इजरायली नागरिकों को वापस अपने घर भेजा गया है. बतादें, कि ये 11 नागरिक वहीं है, जिन्हें हमास ने अपने कब्जे में लिया था. इसके साथ ही अब चार दिनों के विराम पर चल रहा ये भीषण युद्ध दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा इजरायल की तरफ से 50 महिला फलस्तीनी कैदियों को भी अब जल्द ही रिहाई दी जानें की बात सामने आई है. लेकिन इजरायल की मांग है, कि अन्य इजरायली नागरिकों को भी जल्द ही रिहाई दे.