आपको बतादें की देश भर में आई फ्लू के मामलें बढ़ते ही जा रहे है. मानसुन के महीनंे में ये बीमारी अब ज्यादा फैल रही है. जिसके चलते आई दिन इस आई फ्लू के केस सामने आ रहे है. आपके आस पास में भी ऐसे बहुत से लोग है जो इस संक्रमण के शिकार हो चुके है. आज के इस आर्टिकल मे ंहम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप इस भयंकर संक्रमण से अपना बचाव कर सकते है.
आंखो को ना रगड़े
आपको बतादें की अगर आपको आई फ्लू है तो इसके लिए सबसे पहले ये सलाह दी जाती है की आप इसे रगड़े ना. बतादें की इस संक्रमण के दौरान आखों में काफी तेज खुजली होने लगती है जिसमें की आपको अपनी आखों को मसलना नही है क्योंकि ऐसे करने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
लेंस का इस्तेमाल ना करें
अगर आप अपनी आखों में लेंस पहनते है और आपको आई फ्लू हो गया है तो इसमें सलाह दी जाती है की आपको लेंस पहनने से बचना चाहिए. इसके साथ ही कोशिश करें की आपक डाॅक्टर से पहले परामर्श लें.
आखों पर मेकअप का इस्तेमाल ना करें
आई फ्लू के दौरान आपकेा अपनी आखों पर मेकअप करने से बचना चाहिए. आपको बतादें की मेकअप प्रोडक्टस में बहुत से केमिकल होते है. जिनसे की आखों पर बुरा प्रभाव हो सकता है. ऐसे में अगर ये प्रोडक्ट आपकी आखों में गलती से चला जाता है तो इससे आपकी परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ सकती है.
नल के पानी से आखों को ना धोंए
आपको बतादें की अगर आपको आई फ्लू हो गया है तो ऐेसे में आपको नल के पानी से अपनी आखों को नही धोना चाहिए.इससे आपकी परेशानी बढ़ जाएगी साथ ही आपको अपनी आखों को बारिश से बचाना होगा. आरो के पानी से आप अपनी आखों को धों सकते है.