आपको बतादें की कर्नाटक के देवानाहल्ली प्लांट में एप्पल के आईफोन बनाने की तैयारी जारी है. इसके साथ ही में आपको बतादें की ताइवान की कंपनी फाॅक्सकाॅन साल 2024 तक कर्नाटक के बेंगलुरू के एक ग्रामीण जिले में स्थित देवानाहल्ली प्लांट में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग की योजना बना रहे है. अब ये योजना अपने अगले पड़ाव की और बढ़ चुकी है. बतादें की कर्नाटक सरकार जल्द ही जुलाई 1 को एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए कंपनी को जमीन देने जा रही है. इस बातज की जानकारी कर्नाटक के हैवी एंड मीडियम इंडस्ट्रीज मिनिस्टर उमबी पाटिल ने हाल ही में दी है. आपको बतादें की फाॅक्सकाॅन कंपनी की योजना को 3 भागों में बांटा जाएगा. कर्नाटक के देवानाहल्ली प्लांट में इसे शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. जिसके पूरा होते ही कंपनी 2 करोड़ आईफोन साल के बेस पर बनाएगी. साथ ही में जानकारी है की फाॅक्सकाॅन के पास एप्पल के आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग का कांट्रैक्ट है. कंपनी अपनी सब्सिडियरी होन हाई टेक्नोलाॅजी इंडिया मेगा डेवलेपमेंट पेाइवेट लिमिटेड की मदद से इस काम को शुरू करने जा रही है.
50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
आपको बतादें की उमबी पाटिल ने बताया है की कंपनी के 13600 करोड़ रूपये की इस प्रोजेक्ट में जल्द ही तेजी होगी. इसके साथ ही एप्पल के आईफोन को बनाने के लिए इसमें 50 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. जिसके लिए सरकार ने 300 एकड़ की जमीन देने का फैसला किया है. जो की बेंगलुरू के हवाई अडडे के पास देवानाहल्ली में इनफाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी इनवेस्टमेंट रीजन इंडस्ट्रियल एरिया में दी जाएगी.