नई दिल्ली: आज कल के खान पान और खासकर बाहर का खाना. ना सिर्फ हमारी हेल्थ पर नुकसान पहुंचाते है. बल्कि हमारी आंखों में भी कई सारी समस्याएं पैदा करते है.
आज एक ऐसा समय है. जो को हर उम्र के इंसान को चश्मा लगने की नौबत आ गई है. खासकर हर उम्र का व्यक्ति लैपटॉप, फोन, कंप्यूटर चला चला इतना आदी हो गया है. कि इसका सीधा असर आंखों पर पढ़ता है. इस खबर में हम आपको ऐसे फूड बताने वाले हैं. जिससे आपकी आंखों की रोशनी बरकारार रहेगी. और आपकी आंखों की चमक भी बनी रहेगी. आइए आपको उन सभी फूड्स के बारे में बताते हैं. जिससे आपकी आंखों को पोषण तत्व मिलेंगे. और साथ ही साथ आपकी आंखों में होने वाली तमाम तरह की समस्याएं भी दूर हो जाएगी.
• बादाम
बदाम में वो तत्व मौजूद होते है. जो आपकी आंखों की रोशनी के लिए काफी हेल्थी माने जाते है. इसी लिए एक रिसर्च में पाया गया है की. बदाम आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करता है.
• आंवला
आंवला आंखों के लिए एक तरह से रामबाड़ इलाज माना जाता है. अगर आप रोज सुबह उठकर सबसे पहले आंवला खाएंगे तो. इससे आपकी आंखों की रोशनी बनी रहेगी.
• मछली
मछली खाना बहुत ही कम लोगों को पसंद होता है. लेकिन अगर आप अपनी डाइट के मछली का सेवन करेंगे तो. ये आपकी हेल्थ के साथ साथ आपकी आंखों को भी वो पोषण तत्व देती है. जो आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने का काम करेगी.
• हरी सब्जियां
अगर आप अपने खाने में हरी सब्जी का इस्तेमाल रोज करेंगे तो. इससे आपका स्वास्थ्य एकदम अच्छा रहेगा और साथ ही साथ आपकी आंखों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आंखों में होने वाली समस्याओं से भी आप बचे रहेंगे. साथ साथ आपकी आंखों की रोशनी भी कायम रहेगी.
• गाजर
अगर आप भी गाजर का हलवा खूब खाना पसंद करते हैं तो. कच्ची गाजर भी अब खाना शुरू कर दीजिए. क्योंकि कच्ची गाजर खाने से आपको वह सभी पोषण तत्व मिलते हैं. जो आपकी हेल्थ के लिए भी अच्छे रहते हैं. और साथ ही साथ आंखों के लिए भी आप चाहे तो गाजर का सलाद भी रोज खाने के साथ खा सकते हैं.