Health News : आजकल लोग ज्यादा मोबाइल चलाने से या फिर ज्यादातर लैपटॉप और कंप्यूटर पर बैठे रहने से आंखों में धुंधलापन महसूस करने लगे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी डाइट में ऐसी चीज शामिल करें जो आपकी आंखों के लिए लाभकारी हो. साथ ही आपकी आंखों की रोशनी को भी बढ़ावा दें. तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं आंखों की रोशनी बरकरार रखने के लिए वो फल, जिन्हें आप रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
करें आडू का सेवन
आड़ू में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ई, कॉपर और जिंक आदि जैसे तत्व आपकी आंखों के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. खासकर यह फल आपके रेटिना को मजबूत करने का काम करता है. तो आप इस फल का रोजाना सेवन कर अपनी आंखों की रोशनी को ठीक रखने के लिए कर सकते हैं.
आम का सेवन
फलों का राजा अगर किसी फल को कहा जाता है, तो वह आम ही है. आम में मौजूद विटामिन A आपकी आंखों के लिए काफी असरदार और लाभकारी माना जाता है. अगर आप आम का सेवन अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो इससे आपकी आंखों में होने वाले बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाव होगा.
पपीता
पपीते में मौजूद होते हैं एंटीऑक्सीडेंट के गुण जो हमारी सेहत के साथ-साथ आंखों के लिए भी लाभकारी होते हैं. तो अगर आप पपीते का सेवन अपनी डाइट में शामिल कर लेंगे तो इससे आपकी आंखों की रोशनी बढ़ेगी.
संतरा
संतरा अगर आप सेवन करेंगे तो इससे आपकी आंखों की नमी बनी रहेगी. इसमें मौजूद विटामिन सी आपकी आंखों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. वही इसको अगर आप शामिल करेंगे तो मोतियाबिंद और धुंधलेपन की समस्या भी नहीं होगी.
तो अगर आप भी अपनी आंखों की रोशनी को बरकरार रखना चाहते हैं और हेल्दी आंखें बरकरार रखना चाहते हैं. इसके अलावा आप अपनी आंखों में कोई भी इन्फेक्शन या फिर बैक्टीरिया नहीं चाहते तो ऊपर बताए गए फलों का सेवन कर अपनी आंखों को सुरक्षित कर सकते हैं.