Fire At Indus Hospital: हाल ही में विशाखापत्तनम से एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया है, कि इंडस अस्पताल के अंदर एक दम से ही भीषण आग लग गई. जहां पर स्थिति काफी गंभीर हो चली थी जिसके कारण से लोग खौफ के मारे इधर से उधर भाग रहे थे. बताया जा रहा है, कि ये अस्पताल विशाखापत्तनम के जगदंबा सर्कल पर स्थित है. साथ ही पहली मंजिल से आग की शुरूआत हुई थी. जिसके कारण से लोगों में अब भी डर का माहौल बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, कि आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंच गई थी. जिन्होनें आग पर काबू पा लिया था. वहीं लोगों के बचाव के लिए समय पर पुलिस और अन्य बचाव कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे.
इतने मरीजों को किया जा चुका है ट्रांसफर
विशाखापत्तनम के इस इंडस अस्पताल में आग की घटना होने की बाद से ही कई मरीजों को दूसरे अस्तालों में ट्रांसफर करा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों कि संख्या 50 के करीब बताई गई है. आग लगने के कारण पर जब अस्पताल से पुछ ताछ की गई, तो उन्होनें बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर बड़ा साॅट सर्किट हो गया था. जिसके कारण से आग भड़क उठी थी. आग को समय रहते काबू कर लिया गया था. जहां पर अग्निशमन कर्मियों ने आकर के तेजी से आग को काबू करने का काम किया. वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर के समय से बचाव का कार्य शुरू कर दिया था. खबरों के हवाले से कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है. बताया जा रहा है, कि इंडस अस्पताल के अंदर ये आग करीबन 12 बजे लगी थी. जहां पर मौके पर पहुंच के के बचाव कर्मियों ने अस्पताल में मौजुद 50 से 70 मरीजों को बाहर निकाल लिया था. पुलिस की जांच के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है, कि अस्पताल की पहली मंजिल पर मौजुद थियेटर से ऑपरेशन इस आग के लगने की खबर मिली है. जहां पर से आग फैलनी शुरू हुई थी. परंतु समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.