योग एकमात्र ऐसा जरिया है जिससे घर बैठे हुए भी कई बिमारियों को ठीक किया जा सकता है इसमें ऐसे बहुत से आसन होते है जो हमे बिना किसी दवाई के ठीक कर देते है. ऐसा ही एक आसन होता है धनुरआसन जिससे ना केवल आपका वजन घटता है बल्कि आपका लीवर भी हैल्दी होता है. हम सबको ही फिट रहना पसंद होता हे ऐसे में आपको योगा का सहारा लेना चाहिए. योगा करने से आपकी बाॅडी काफी हद तक एक्टिव महसुस करेगी. योगा में सभी बिमारियों के बेहतर इलाज मौजुद है. डायबिटीज समेत हार्ट पेशेंट्स, लिवर और किडनी की दिक्कतों तक के ईलाज आपको योगा में मिल जाते है. ऐसे में काफी सारे लोग अस्थमा की बिमारी से भी जुझंते है जिसे सांस की बिमारी माना जाता है. धनुरासन के प्रयोग से आप इस बिमारी के लक्षणों से बच सकते है. इस बिमारी को ठीक करने के लिए अपने डाॅक्टर से सपंर्क में रहे. मरीजों को डाॅक्टर आसन की सलाह देते है.
यहां हम आपको बताएगें ऐसे आसन के बारे में जिससे आप अपने अस्थमा के लक्षण को काबू में कर सकेंगे.
अस्थमा में करें धनुरासन
इस आसन से ना केवल आपको अस्थमा में आसाम लगता हे पर इससे बहुत से अन्य रोग भी खत्म हो जाते है. ऐसे में आपको धनुरासन को जरूर करना चाहिए. आइए जानते है इसके फायदें और सावधानियां.
धनुरासन को करने से मरीजो में सांस लेने की दिक्कत में काफी आराम आता है. इससे सांस लेने और छोड़ने की प्रकिया बहुत ठीक हो जाती है.
धनुरासन को करने से अपकी पीठ का दर्द भी ठीक हो सकता है. इसे करने से मांसपेशियों और नसों की अच्छी ट्रेनिंग हो जाती है. साथ ही ये आपकी हड्डी को भी मजबूत करता है.
धनुरासन को डायबिटीज में भी कारगर माना जाता है. इस आसन को करने से आपका डायबिटीज कट्र्रोलं में रहता है. ये आसन दोनो तरिकें के डायबिटीज को कट्रोल में रखता है.
धनुरासन को करने से आपका लीवर हैल्दी बना रहता है. इस आसन को करने से आपके शरीर के बाकी हिस्सो पर भी अच्छी प्रभाव होता है साथ ही आपका डाइजेशन भी बेहतर होता है.