नई दिल्ली: अब गैजेट्स सेक्टर में आए दिन चाइनीस फोन कंपनियों की भरमार हो रही है. मार्केट में अब नए नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च होकर तहलका मचाते हुए दिख रही हैं. ऐसे में अगर सिर्फ और सिर्फ चाइनीस फोन कंपनियों की बात करें तो, हर एक चाइनीस फोन कंपनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में अब Xiaomi ने भी अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च कर डाला है. जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला है.
आपको बता दें वैसे तो चाइनीज फोन कंपनी Xiaomi अपने हर एक मॉडल को एकदम अट्रैक्टिव लुक और डिज़ाइन में पेश करती है. इसके हर एक मॉडल के कैमरे भी एकदम बिंदास होते है जो कि आपके वीडियो और फोटो में चार चांद लगा देते है. ऐसे में इसी विश्वास को कायम रखने अब Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11i Hypercharge नाम से लॉन्च कर डाला है. आइए आपको पूरे विस्तार से बताते है Xiaomi 11i Hypercharge के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Xiaomi 11i Hypercharge Features
फीचर्स के मामले में ये फोन एकदम बेस्ट और परफेक्ट रहने वाला है. इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी और फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ डिस्प्ले मिलने वाली है. वहीं इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 पर काम करने में सक्षम रहने वाला है.
Xiaomi 11i Hypercharge Camera
इस फोन में मिलने वाले कैमरे की बात करें तो इसमें आपको तीन कैमरा पीछे की साइड मिलने वाले है. पहला कैमरा इसका 108 mp का दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा इसका 8mp का दिया गया है. तीसरा कैमरा इसका 2mp का दिया गया है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 16mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi 11i Hypercharge Battery
बैटरी के मामले में इस फोन के अंदर फास्ट चार्जिंग वाली 120 वॉट की 4500 एमएएच की दमदार और पावरफुल बैटरी दी जा रही है. खास बात तो ये है कि इस फोन को आप फुल चार्ज केवल 15मिनट में कर सकते है.
Xiaomi 11i Hypercharge Price
कीमत की अगर बात करें तो इस फोन की कीमत बाजार में लगभग 33,999 रुपए है.