Haryana News: हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया था. जिसमें उन्होनें गरीब परिवार की बेटियों के लिए फ्री शिक्षा के बारें में बताया. जिसमें उन्होनें अपनी पोस्ट पर लिखा है, कि जिस भी परिवार की वार्षिक आय 80 हजार रूपये से कम की है, उनके घर में बेटियों को फ्री शिक्षा दी जाएगी. ये शिक्षा सरकारी और नीजि कालेजों में दी जानें की बात मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होनें इस बात की जानकारी कल समालखा में एक जनसभा के दौरान भी दी थी. ऐसे में मनोहर लाल खट्टर के इस पोस्ट पर तंज कसते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होनें हरियाणा के सीएम को घेरे में लिया है. पोस्ट पर टैग करते हुए उन्होनें कहा है, कि देश के हर एक बच्चे को अच्छी शिक्षा पाने का पूरा पूरा अधिकार है. जिसमें ये सरकार का कर्तव्य है. इसके साथ ही बच्चों को पूरी शिक्षा मुफ्त में मिलनी चाहिए और बेहतरीन शिक्षा उन्हें उपलब्ध होनी चाहिए.
हीरयाणा में फ्री शिक्षा पर उठे सवाल
इस मुद्दे को लेकर के अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भी एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होनें अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता को लेकर के अपना बयान दिया है. उन्होनें कहा है, कि लोग उन्हें और उनके काम को काफी ज्यादा सराहना देते है. ऐसे में भाजपा पार्टी को ये चीज परेशान कर रही है. इसके साथ ही में उन्होनें अपने बयान को पूरा करते हुए ये कहा है, कि अब हरियाणा के लोग भी यहां पर दिल्ली जैसे सिस्टम की मांग कर रहे है. जिससे कि उनके बच्चों को भी में शिक्षा मिल सके.
मनोहर लाल खट्टर को निसाने पर लेते हुए, डॉ. सुशील ने ये भी कहा है हरियाणा के सीएम चुनावी दौर के चलते जनता से ये मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कर रहे है. बयान में उन्होनें सरकार के बहुत से कामों के बारें में भी बताया है, कि कैसे सरकार अभी तक सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की सुविधा को भी बच्चों को उपलब्ध कराने में असमर्थ हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होनें ये बताया है, कि राज्य में लड़कियों के लिए शौचालय तक मौजुद नही है. जहां पर घरों में आज भी बिजली का सही कनेक्शन लोगों को नही मिल पा रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांचा ने भी अपने बयान में पार्टी की खूब सराहना की है. उन्होनें भी देश के हर एक बच्चें के लिए फ्री की शिक्षा उपलब्ध कराने की बात पर जोर दिया है. साथ ही उन्होनें यसे कहा है, शिक्षा के साथ ही में स्वास्थ्य संबधी सुविधांए भी सभी लोगों को उपलब्ध होनी चाहिए. जिसमें आम आदमी पार्टी ये सभी सुविधांए लोगों को उपलब्ध कराने में सक्षम है.