टॉयज अरास दूसरी बार करने जा रही है भारत के बाजारों में प्रवेश.कंपनी ने अपना पहला स्टोर हैदराबद में खोला है.टॉयज अरास भारतीय खिलौना बाजार में बनाना चाहती है अपना जगह.भारत के खिलौना बाजार में इस कंपनी का सीधा सामना हैमलेज से होगा. अमेरिका की ये टॉय कंपनी ओमनीचैनल के हिसाब से कर रही है काम. ग्लोबल स्तर पर बड़े स्टोर होने पर भी भारत में टॉयज अरास के स्टोर छोटे रहेंगे.इसके साथ ही इन टॉयस की बिक्री ऑनलाइन स्टोर के जरिए होगी.जिसका नाम टॉयजआरयूएस डॉट इन रहेगा.खास तौर पर ये टॉय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म – फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर रहेगें उपलब्ध.
महामारी से ठीक पहले टॉयज अरास ने भारत के खिलौना बाजार में पैर पसारने की कौशीश भी की थी. तब इस टॉय मेकिंग कंपनी ने भारत में 12 से 13 स्टोर खोलें थे. परंतु कोरोना महामारी के चलते ये स्टोर बंद कर दिए गए.
रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3 सालों में टॉयज अरास के भारत में 75 स्टोर खोले जाने की संभावना है. यहां स्टोर का आकार 5,000-15,000 वर्ग फुट तक रहेगा. ग्लोबल स्तर पर ये आकार 50,000 से 75,000 वर्ग फुट के बीच तक रहता है.
कंपनी का 70 प्रतिशत राजस्व ई-कॉमर्स और इसकी अपनी वेबसाइट से आएगा और बाकी का अदर स्टोर से. इन खिलौनों की बिक्री मूल्य 1,000 रूपये से होगी जो बढ़ते हुए 25,000 तक जाएगी.
कंपनी के दूसरे चरण की शुरूआत 2023 के अंत में होगी,जहां ऐस टर्टल के मुख्य कार्याधिकारी नितिन छाबड़ा ने बताया की भले भारत में स्टोर का आकार छोटा है परंतु बाकी देशों के स्टोर और भारत के स्टोर में है बड़ा अंतर.जल्द ही भारत में टॉयज अरास के टॉयज का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा.