अमेरिका के दक्षिण और मध्यपश्चिम इलाके में आई भूकंप से भारी तबाही मच चुकी है. इलिनोइस में मौसम की हालत इतनी खराब हो चुकी है की चार लोगों की जान तक इस मौसम में जा चुकी है. साथ ही तूफान में मरने वालों की सख्ंया 21 तक पहुंच चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी मिली है की अलग अलग जगहों पर 60 से ज्यादा बार अर्लट जारी किया जा चुका है.
एक बार फिर से अमेरिका के दक्षिण और मध्यपश्चिम इलाके में तूफान का आगमन हो चुका है. देश भर में मौसम खराब और तुफान सक करीबन 21 लोगों की जाने जा चुकी है. वही रिपोर्ट है की काफी ज्यादा संख्या में लोग घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. तूफान से आहात क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को सेफ जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
खबरों के अनुसार शुक्रवार की सुबह को तूफान ने दक्षिण और मध्यपश्चिम भागों में खूब तबाही मचाई है. इलिनोइस में भी मौसम की खराबी के चलते चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की कई लोगों के घर इस तूफान के चलते तहस नहस हो चुके है. जिनमें बहुत से लोग घायल हुए और अब उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इलिनोइस में आए लिटिल रॉक के चलते चार लोग मौत के मुंह में आ गए. तूफान के दौरान आई तस्वीरों से ये साफ पता चलता है की बहुत सी इमारतों को काफी गहरा नुकसान हुआ है.
आपको बतादें की कुछ ही दिनों पहले अमेरिका के दक्षिण.पूर्वी राज्य मिसिसिपी शहर को भी काफभ् बड़े और भयंकर तूफान का सामना करना पड़ा था. जिसमें जगभग 23 लोगो की मौत हुई और बहुत से घर भी तहस नहस हो गए.