आपको बतादें की अमेरिका के पूर्वी हिस्सें में सोमवार के दिन भीषा तूफान के चलते भारी तबाही देखने को मिली है. जिसमें दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. बतादें की इस बात की जानकारी यूएस टूडे ने दी है.
11 लाख लोगों के घरों में बिजली हुई बंद
आपको बतादें की भारी तूफान के चलते अमेरिका में 11लाख लोगों के घरों में बिजली गुल हो चुकी है वहीं यहां तेज हवाओं के साथ ही में बडे पैमानें पर आले गिरने की खबर सामने आई है.
दक्षिण कैरोलिना में हुई एक बच्चे की मौत
बतादें की कोरोनर के एंडरसन काउंटी कार्यालय की जानकारी के मुताबिक दक्षिण कैरोलिन में एक बच्चे की उसके उपर पेड़ गिरने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है की बच्चाप अपने दादा दादी से मिलने पहुंचा था जब वो कार से बाहर निकल रहा था जिस दौरान उसके उपर पेड़ आकर गिर गया. इसके अलावा में भी एक मौत की खबर सामने आई है जहां पर बिजली के गिरने से 28 साल के यूवक की मौत हो चुकी है.
पेड़ गिरने से रास्ते हुए बंद
आपको बतादें की भारी तूफान के चलते टेनेसी से न्यूयार्क समेत 10 राज्यों में अब बवंडर की चेतावनियों को जारी कर दिया है. ऐसे में बहुत से ऐसे राज्य है जहां पर बिजली के गिरने से और पेड़ों के गिरने से आवासों को काफी ज्याा क्षत्रि पहुंची है.
युएस टूडे के मुताबिक, नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानिक क्रिस स्ट्रॉन्ग ने फेसबुक लाइव ब्रीफिंग के दौरानही इस बात की जानकारी दी है की मध्य.अटलांटिक में तूफान उन सभी भंयकर मौसम की घटनाओं में से एक है जो हमने हाल ही में देखी है.