जैसा की हम सभी लोग जानते है की पानी पीना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं की ज्यादा पानी पीनें की वजह से हो सकती है आपकी मौत तो क्या आप इस बात का यकीन कर पाएंगे?
आपको बतादें की हाल ही में अमेरिका से एक चैका देना वाला हादसा सामने आया है जहां पर एक 35 वर्षिय महिला जिनका नाम ऐश्ले समर्स बताया जा रहा है की ज्यादा पानी पीनें की वजह से मौत हो गई है. आपको बतादें की महिला अपने परिवार के साथ एक विकेंड ट्रीप पर गई हुई थी. इसके साथ ही आपको बतादें की महिला की फैमिली में उनके पति और दो बच्चे जिनकी उम्र 8 और 3 साल की बताई जा रही है.
20 मिनट में पीया था 4 लीटर पानी
ऐश्ले के भाई डेवाने ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की ऐश्ले ने मात्र 20 मिनट में 4 लीटर पानी पीया था. आपको बतादें की इतना पानी पीने के लिए अक्सर लोगों को पूरा दिन लग जाता है. वहीं ऐश्ले ने इस पानी को मात्र 20 मिनट के अंदर पीया था. आपको बतादें की ऐश्ले अपने परिवार के साथ 4 आॅफ जुलाई को एक विकेंड ट्रीप के लिए इंडियाना में गई हुई थी.
जिसके दौरान उन्हें डिहाईड्रेशन की दिक्कत होने लगी और उनके सिर मे ंदर्द होने लगा. उन्हें ऐसा लगा की उनके शरीर में पानी की कमी हो गई है जिसके चलते उन्होनें कुछ ही मिनट में 2 लीटर पानी पी लिया. इसके तुरंत बाद ही उन्होनें 20 मिनट के भीतर 4 लीटर पानी पीया. जिसके कारण ऐश्ले की तबियत अचानक से काफी ज्यादा बिगड़ गई.
वाॅटर टाॅक्सिसिटी बनी मौत की वजह
ज्यादा पानी पीने की वजह से ऐश्ले अचानक से बेहोश हो गई जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐश्ले की इस अचानक की मौत से अब पूरा परिवार एक गहरे सदमें में जा चुका है. डाॅक्टर का कहना है की ज्यादा पानी पीने की वजह से ऐश्ले के शरीर में खून की सप्लाई रूक गई थी. जिसके बाद से उनके दिमाग पर सुजन भी आ गई थी. उनकी मौत का कारण वाॅटर टाॅक्सिसिटी को बताया जा रहा है.