आपकेा बतादें की हाल ही में अमेरिका में एक महिला ने टैक्सी रेंटल कंपनी उबर के ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी है. पुलिस से मिली हुई जानकारी के मुताबिक ये पता चला है की महिला को ड्राइवर पर इस बात का शक था की ड्राइवी उसे अगवा कर ले जा रहा है. जिसके बाद उसने अपने पर्स से बंदूक निकालकर सीधा ड्राइवर के सिर में गोली उतार दी. घटना 16 जून की है.
शक के बिनाह पर ड्राइवर को उतारा मौत के घाट
बतादें की आरोपी महिला जिनका नाम फोएबे कुबास बताया जा रहा है वें टेक्सास में अपने एक दोस्त से मिलने के लिए जा रही थी. जहां पर जाने के लिए महिला ने उबर का इस्तेमाल कर गाड़ी बुलवाई. कार में जब महिला पहुंची तो थोड़ी ही देर बाद उसे शक हुआ क्योंकि उसने एक सड़क के बाहर मैक्सिको लिखा देखा जिससे उसे लगा की वो मैक्सिको में आ गई है. महिला बोर्ड देखकर घबरा गई और उसे लगा की उसे अगवा कर लिया गया है. ऐसे में उसने बिना कुछ सोचे समझे अपनी बंदूक से ड्राइवर के सिर में गोली मार दी.
जेल में बंद है महिला
जब पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन की तो इस बात का पता चला है की उबर ड्राइवर महिला को किसी गलत रास्ते से टेक्सास नही लेकर जा रहा था ड्राइवर बिल्कुल सही रास्ते से महिला को टेक्सास लेकर जा रहा था. इसके साथ ही मामले में किसी भी तरीके का कोई अपहरण का केस सामने नही आया है. इस आरोप के बाद ड्राइवर के सिर पर गोली मारने की सजा में गुनहेगार महिला को टेक्सास के एल पासो में अब बंद कर दिया गया है.