अमेरिका ने चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मार गिराया। क्या अमेरिका के पास सच में है एलियंस ?

alien

कनाडा की सीमा के नजदीक ह्यूरॉन झील के पास फिर से एक फ़्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखाई पड़ा जिसको जो बाइडन के आदेश के बाद मार गिराया। अमेरिका अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने की यह चौथी घटना है। इसके बाद सभी देश ये कयास लगाने लग गए है की ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट क्या चीज़ है जो बार बार अमेरिकी आसमान में नज़र आ रही है। वही ऐसे ऑब्जेक्ट के बाद एक अमेरिका के एलियंस से सबंध की चर्चा तेज़ हो गई है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस चीज़ को गिराने पर कहा है कि ये ऑब्जेक्ट व्यावसायिक उड़ानों के लिए मुसीबत पैदा कर सकता था क्योंकि यह बीस हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

अमेरिका के जनरल ने कहा किसी संभावना से नहीं किया जा सकता इंकार

जनरल ग्लेन वानहर्क ने कहा “मैं खुफिया एजेंसी और काउंटर इंटेलिजेंस को इसके बारे में पता लगाने दूंगा, मैंने किसी भी चीज से इनकार नहीं किया है. इस मसले पर हम हर संभावित खतरे का आकलन करना जारी रखेंगे. सेना तत्काल यह निर्धारित करने में असमर्थ थी कि तीन फ्लाइंग ऑब्जेक्ट कहां से उनके देश के हवाई क्षेत्र में आए. हम उन्हें ऑब्जेक्ट कह रहे हैं, गुब्बारा नहीं.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top