अमेरिका के जंगलों में लगी हुई आग में मौत का आकड़ा लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां पर बड़े पैमाने पर लोगों के मरनें की खबरें सामने आ रही है. हाल ही में आए मौत के आकड़ो के हिसाब से मरनें वालों की संख्या अब 100 के करीब जा चुकी है. इसके साथ ही आपको बतादें की जीवित बचेें लोगों से 21 अगस्त के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन मिलने के लिए जानें वालें है. इसके साथ ही वें संघीय, राज्य और स्थानिय अधिकारियों से मिलने के लिए 21 अगस्त को हवाई के क्षत्रिग्रस्त इलाकांे को दौरा करेंगें.
आपको बतादंे की ये दौरा जो बाइडन पर बढ़ रहे दबाव के चलते किया जा रहा है. बतादें की अभी पिछले सप्ताह में ही संघीय आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर केवल आपदा के चलते किया गया था. जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
हाल ही में जो बाइडन की सरकार हवाई में हुए नुकसान और जंगलों की आग में हुई हानि के लिए पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए भी काम कर रही है.
बताया जा रहा है की 21 अगस्त को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला का हवाई में स्वागत किया जानें वाला है. बतादें की ये दौरा वें इसलिए कर रहे है ताकि वें देख सकंें की हवाई मंे जन जीवन को कितना नुकसान पहुंचा है वहीं साथ ही इयस आग से हुई हानि के चलते वे अपने अगले कदमों के बारें में सोच समझ कर विचार कर सकें. इसके साथ ही हवाई में रह रहे लोगांे की मदद के लिए ये दौरा राष्ट्रपति और प्रथम महिला करने जा रहे है.