Air Pollution In Delhi NCR: आपको बतादें, कि राजधानी में प्रदुषण अभी तक भी कम होने का नाम नही ले रहा है. जहां पर अब इस महीनें का अंत तक आ चुका है और सर्दियों ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. ऐसे में आपको बतादें कि, आज कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पर भी दर्ज किया जा रहा है. आपको बतादें, कि हाल ही में भी दिल्ली के लोग एक जहरीली हवा में ही सांस ले रहे है. हाल ही में पेश हुई मौसम विभाग की रिपेार्ट से ये पता चला है, कि दिल्ली एनसीआर में स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ जानें की संभावना है. इसके साथ ही कल कई जगहों पर भारी बारिश के आसार भी देखें जा रहे है.
दरअसल, पिछले कई सप्ताह से ही दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में प्रदुषण का कहर जारी है. जिसके बाद से यहां के हालात काफी ज्यादा गंभीर बन चुकी है. इसमें अभी बेहद हल्की गिरावट देखनें को मिली है. वहीं लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. इस बीच में अब राजधानी में सर्दियों ने भी अपनी दस्तक दे दी है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जब हवा का एक्यूआई स्तर 200 से अधिक चला जाता है, तो ऐसे में हवा की क्वालिटी बेहद खराब में गिनी जाती है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे कि आज सुबह दिल्ली के बहुत से इलाकों में काफी खराब एक्यूआई स्तर को दर्ज किया गया है. बात करें दिल्ली के कुछ इलाकों की तो बतादें, कि आज आनंद विहार में एक्यूआई लेवल 460 दर्ज हुआ है. जिसमें स्थिति बेहद खराब बताई जाती है. लोधी रोड में आज एक्यूआई स्तर 373 के करीबन और कल सुबह दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 401 पर दर्ज किया गया था.
भारत के सबसे प्रदुषित शहरों की अगर बात की जाए, तो आपको बतादें, कि एक्यूआई लेवल 715 के साथ में पटना बिहार सबसे आगे है. इसके बाद से इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का नाम शामिल किया जा रहा है, जहां पर एक्यूआई लेवल 714 पर दर्ज हुआ है. बिहार के बेगुसराय में एक्यूआई का स्तर 610 पर दर्ज हुआ है. मेरठ में आज एक्यूआई का स्तर 577 पर नोटिस हुआ है.इसके साथ ही में मुंबई में ये स्तर 561 पर बना हुआ है.