नई दिल्ली: दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो डार्क सर्किल से परेशान है. हालांकि डार्क सर्किल कोई बीमारी नहीं है लेकिन जब यह आपके आंखों के नीचे दिखते हैं तो यह आपकी फेस की खूबसूरती को खराब कर देते है.
आजकल के जमाने में तो हर किसी के डार्क सर्किल होना आम सी बात हो गई है. खासकर अगर लड़कियों के डार्क सर्किल हो तो वह ज्यादा चिंतित रहती हैं क्योंकि ऐसे में उनका खूबसूरत चेहरा अजीब सा लगने लगता है और वह कहीं ना कहीं डार्क सर्किल के कारण थोड़ी शर्मिंदगी महसूस करने लगती है. चाहे युवा लडकियां हो या फिर बुजुर्ग महिलाएं सभी के डार्क सर्किल होना आम सी बात हैं.
डार्क सर्किल का एक बड़ा कारण रात में लेट तक जागना और साथ ही साथ मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना, यह भी एक बड़ा कारण हो सकते हैं डार्क सर्किल के.
आप भी डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं और कई सारे नुस्खे आजमाकर थक चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी डाक सर्कल कम होने का नाम नहीं ले रहे, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस खबर में हम आपको बताएंगे कि केले के छिलके से आप कैसे अपने डार्क सर्कल को दूर कर सकते हैं.
जी हां दोस्तों वही केले के छिलके जो आप केला खाकर उसका छिलका डस्टबिन में फेंक देते हैं. अब अपने केले के छिलके को डस्टबिन में ना फेंके बल्कि अपने डार्क सर्कल हटाने के लिए इसे इस्तेमाल करें. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप केले के छिलके से दूर कर सकते हैं अपने डार्क सर्कल.
ऐसे करें केले के छिलके से Dark Circle झटपट दूर
• अगर आप भी डार्क सर्किल की समस्या से परेशान हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं केले के छिलके का एक ऐसा नुस्खा जिससे आप अपने डार्क सर्कल दूर कर सकते हैं.
सबसे पहले आप एक केला लें और उसे छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर 20 मिनट के लिए फ्रीजर में जमाने के लिए रख दें.
20 मिनट बाद उसे फ्रीजर से निकालकर अपनी आंखों के नीचे यानी कि जहां पर डार्क सर्कल है वहां पर उस छिलके को 15 से 20 मिनट के लिए रखा रहने दें.
इसके बाद आप अपने चेहरे को निर्मल पानी से धो लें.
आप इस नुस्खे को 1 हफ्ते में दो से तीन बार अजमा सकते हैं. इसका रिजल्ट भी लगभग 2 से 3 हफ्तों में आप देख पाएंगे.
• एक और तरीका हम आपको बता देते हैं. वह तरीका यह है कि एक और केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसका अच्छी तरह से पेस्ट बना लें (मिक्सी में पीस लें).
केले के छिलकों के पेस्ट में 1 चम्मच नींबू के रस और 2 चम्मच शहद मिले लें.
अब इस पेस्ट को अपने डार्क सर्किल वाले एरिया पर लगाएं और 5 से 10 मिनट ऐसे छोड़ दो.
इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो बार आजमा सकते हैं और अच्छा रिजल्ट देख सकते हैं.