नई दिल्ली : अगर आप भी ऐसी कार लेने की तलाश में है जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज दे. तो अब आ गई है एक ऐसी कार जो केवल ₹1,00,000 में आपको मिल जाएगी और माइलेज भी आपको ज्यादा देगी.
जहां एक तरफ नई नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुरानी सेकंड हैंड गाड़ियों की बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है. इसी कड़ी के अंदर मारुति सुज़ुकी ऑल्टो का सीएनजी वर्जन इस टाइम बहुत बिक रहा है. अगर आप भी मारुति अल्टो के सीएनजी वर्जन लेने वाले हैं तो आपको बता दें अब आप सेकंड हैंड Maruti Suzuki Alto को बहुत ही शानदार कंडीशन में केवल एक लाख की कीमत के अंदर अपना बना सकते है. आइए जानें है पूरी डिटेल.
Maruti Alto CNG की कीमत
सबसे पहले आपको इसकी कीमत की जानकारी देंगे. मार्केट में इस नई गाड़ी की कीमत आपको पढ़ने वाली है लगभग 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये तक की कीमत में. लेकिन अगर आपके पास इतनी रकम का इंतजाम नहीं है तो टेंशन मत लीजिए. अब आप सेकंड हैंड गाड़ी केवल एक लाख में खरीद सकते हैं. आइए नीचे जानते हैं कहां पर आप मारुति अल्टो सीएनजी वर्जन को एक लाख में अपने घर ले आ सकते हैं.
यहां से Maruti Alto CNG केवल 1 लाख में खरीदें
मारुति ऑल्टो सीएनजी (Maruti Alto CNG) का एक मॉडल ऑनलाइन वेबसाइट OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यहाँ मॉडल इसका 2010 मॉडल है जो की सेल्स के लिए लिस्ट है. इस गाड़ी की कंडीशन काफी अच्छी है और इसके अंदर आपको मिल रही है सीएनजी किट. यहां इसकी कीमत केवल 50 हजार रुपये रखी गई है.
मारुति ऑल्टो सीएनजी (Maruti Alto CNG) का एक और दूसरा मॉडल DROOM ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक रहा है. यह हैचबैक मॉडल आपको 2011 का मिलेगा. कीमत इसकी यहां अपर 1.10 लाख रुपये लिस्ट हुई है.