इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लेकर आया है। इस फीचर का नाम Edit Messages है. इसके जरिए यूजर्स अपने भेजे गए टाइपो मैसेज को एडिट कर सकेंगे. यानि जब आप वॉट्सऐप पर कोई भी मैसेद गलत भेज देते हैं या तो आप उसे Delete for Everyone करते हैं या फिर उसे एडिट करना चाहते हैं. ऐसे में एडिट मैसेज के जरिए आप उसमें शामिल मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
WhatsApp Edit Message
व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जब आप कोई गलती करता है या बस अपना विचार बदलता है, तो वह अब अपने भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर सकता है।’ हालांकि, यूजर्स केवल मैसेज भेजने के पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं। एडिटेड मैसेज उनके साथ एडिटेड डिस्प्ले करेगा। यानी मैसेज रिसीव करने वाले को मैसेज के एडिट होने की जानकारी मिल जाएगी, लेकिन वह पहले वाले मैसेज को नहीं देख सकेंगे।
कैसे काम करेगा ये फीचर?
अब सवाल यह उठता है कि वाट्सऐप पर इस एडिट मैसेज वाले फीचर का इस्तेमाल कैसे होगा, तो इसके लिए हम आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं. वाट्सऐप मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना होगा. इसके बाद यूजर्स के सामने एडिट का ऑप्शन आ जाएगा जिसके जरिए मैसेज में बदलाव किया जा सकेगा।
एडिटेड मैसेज का दिखेगा टैग
वाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने पर ऐसा नहीं है कि रिसीवर को कुछ पता नहीं चलेगा. मैसेज में बदलाव के बाद वहां एडिटेड का टैग आ जाएगा. ऐसे में अगर आप किसी को मैसेज भेज कर उसे एडिट करते हैं तो उस शख्स को पता लग जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है।