Oats Dosa Recipe: रोजाना सुबह उठते ही एक बड़ी टेंशन आ जाती है. और वह टेंशन यह होती है कि आप अपने बच्चों को नाश्ते में क्या दें. क्योंकि रोजाना ब्रेड आमलेट, पराठा, पकोड़े. इस सब से बच्चे बोर हो जाते हैं. और आप भी सोचते हैं, कि आज क्या नया बनाया जाए. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. एक ऐसे डोसे की रेसिपी जिसे खाकर ना ही आपका बच्चा बीमार पड़ेगा. और ना ही यह आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक होगा.
वैसे तो रोज रोज मैदा या आटे का डोसा खाने से आपका पेट खराब हो सकता है. लेकिन इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं. Oats Dosa Recipe. इस डोसे को बनाकर आपका स्वादिष्ट नाश्ता भी तैयार है. और साथ ही साथ इस डोसे से पेट की कोई परेशानी भी नहीं होगी. आइए आपको बताते है. Oats Dosa बनाने की पूरी विधि और सामग्री.
Oats Dosa की सारी सामग्री
• ओट्स
• चावल का आटा
• दही
• जीरा पाउडर
• हल्दी पाउडर
• लाल मिर्च पाउडर
• नमक
• तेल
Oats Dosa बनाने की पूरी विधि
• सबसे पहले आप ओट्स को अच्छी तरह से मक्सी में पीस लें.
• फिर पीसी हुई ओट्स में चावल का आटा, दही, जीरा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
• अब इसमें अपने अकॉर्डिंग पानी मिला कर इसका गाढ़ा बैटर बना लें.
• अब एक गैस पर पैन रखे और उसे तेल लगा कर गर्म कर लें.
• गैस गर्म होने के बाद अब उस बैटर को कटोरी से गोल गोल फैला कर पैन पर डालकर. अच्छी तरह से सेख लें.
• अब आपका डोसा रेडी है. आप इसे अपनी मन चाही चटनी के साथ सर्व करें.