इस साल गर्मीयों की छुट्टी में घूमें अमृतसर की मशहुर जगहें. साथ ही लुफ्त उठाए पंजाब के स्वादिष्ट खाने का. स्वर्ण मंदिर के साथ-साथ घूमें बाघा बार्डर और जलियांवाला बाग मात्र 2500 से 3000 रूपयों में.
अमृतसर घुमनें के लिए टूर आॅपरेटर्स के साथ साथ अब खुद भी कर सकते है बुकिंग. खुद बुकिंग से बजट होटल में मिलेंगे ढेरों आॅप्शन.जिससे आप महज 2500 से 3000 रूपये में दिल्ली अमृतसर से घूम सकते हैं.
ये रहे अमृतसर जानें के ढेरों ऑप्शन
आप रोड,फ्लाइट,बस या रेल की मदद से आप अमृतसर आसानी से पहुंच सकते है. ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कहां से यात्रा करते है. दिल्ली से अमृतसर बाई रोड,बस और फ्लाइट से भी जाया जा सकता है.
बाई रोड गाड़ी से अमृतसर जाने में आपको करीब 9 घंटे तक लग सकते है.दिल्ली से अमृतसर बाई बस भी जाया जा सकता है जहां एक व्यक्ति का खर्च करीबन 380 रूपये से लेकर 1,100 तक हो सकता है. आप अमृतसर बाई ट्रेन भी जा सकते है. जहां अमृतसर का स्वर्ण मंदिर स्टेशन से केवल 2 किलोमीटर दूर है. मात्र 710 रूपये में आप दिल्ली से अमृतसर बाई ट्रेन जा सकते हैं.
दिल्ली से अमृतसर जाने के लिए आपको 3000 रूपये तक में फ्लाइट मिल जाएगी और आप आसानी से अमृतसर तक पहुंच सकते है.
अमृतसर में होटल केवल 800 रूपये से शुरू है. जिससे आप कम पैसों में भी आराम से अमृतसर घूम सकते हैं.