अब ट्वीट कर कमाएं लाखों रूपये, जानिए कैसे

tweiwjweifkj

आपको बतादें की हाल ही में एलन मस्क जो की Twitter ट्वीटर के मालिक है उन्होनें इस बात कर खूलासा किया है की वे अपने 24700 सब्सक्राइबर्स की बदौलत हर महीनें में करीब 98.8 हजार डाॅलर की कमाई करते है जो इंडियन रूपये के मुताबिक तकरीबन 80.9 लाख रूपये तक है. बतादें की इसके साथ ही उनहोनें ये भी बताया की सिर्फ वे नही बल्कि आम यूजर भी ट्वीटर की मदद से एक बेहतर कमाई कर सकता है इसके लिए उन्होनें इसके लिए पूरा स्टेपवाइज प्रोसेस शेयर किया है. तो आइए जानते है की कैसे आपट्वीटर की मदद से कर सकते है लाखों की कमाई.

दाअसल में ट्वीटर एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जहां लोग अपने आइडिया अपने विचारों को लोगों के सामने लिखकर पेश करते है. परंतु आपको बतादें की यहां अब आप एक बेहतर कमाई भी कर सकेगें. एलन मस्क ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है. जिसमें उन्होनें ये बताया की कैसे उनके 24700 सब्सक्राइबर्स के जरिए वे लाखों की कमाई करते है इसके साथ ही उन्होनें एक स्क्रीनशाॅट भी पोस्ट किया जिसमें उनके हल ही के कटेंट के लिए लोगों की संख्या भी शो की गई थी और लोग उन्हें 4 डाॅलर मतलब 330 रूपये की पेमेंट भी करते है. इनमें वो ट्वीट शामिल है जो केवल उन लोगों को ही दिख सकते है जिन्होनें इसके लिए पे किया है लेकिन ये सुविधा केवल एलन मस्क नही बल्कि आपके लिए भी उपलब्ध है.

करें इस प्रोसेस को फाॅलो

इसके लिए आपकेा अपने ट्वीटर के बाई और दिए गए मेन्यू पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके पास प्रोफेशन टूल्स को आॅप्शन ओपन होगा. इसके बाद मोनोटाइजेशन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा. फिर आपको सब्सक्रिप्शन के विकल्प को चुनकर उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन ट्वीटर के पास चली जाएगी लेकिन आपको बतादें की इसे स्वीकार होने में कुछ समय भी लग सकता है. इसके साथ ही इसके लिए आपको इस प्रोसेस को आपको अपने बैंक अकाउंट से भी जोड़ना होता है.

बतादें की ये फीचर ट्वीटर की और ये अभी चुनिंदा देशो में ही उपलब्ध कराया गया है जिनमें अमेरिका, कनाडा, जापान न्यूजीलैंड, आॅस्ट्रेलिया, यूरोपिय यूनियन और ब्रिटेन शामिल है. भारत में इस फीचर के लिए लोगों को इंतजार करना पडेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top