अब जल्द ही होगी Hyundai Exter लाॅन्च, प्रोडक्शन हुई शुरू, जानिए डिटेल्स

extdrk 2

आपको बतादें की देश में Hyundia हुंडई कंपनी की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हाल ही में एक रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है की कंपनी ने अपनी एक्सटर कार की प्रोडक्शन को शुरू कर दिया है. 23 जून को चेन्नई के पास में असेंबली लाइन से कंपनी की पलांट के बाहर देखा गया जहां कपंनी की ये कार रेंजर.खाकी सेड में दिखाई दी. आपको बतादें की ये कंपनी का सिग्नेचर कलर है. आइए जानते है इस कार के बाकी फीचर्स के बारें में.

बतादें की हाल ही में हुंडई कंपनी की एक्सटर कार के लिए प्रोडक्शन को शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी ने इस कार की बुकिंग को बहुत पहले से ही शुरू कर दिया था. बतादें की जो भी लोग इस कार को खरीदना चाहते है वे 11 हजार के टोकन के साथ इस कार को बुक कर सकते है.

केबिन इंटीरियर

आपको बतादें की इस कार में ग्रे और ब्लैक के काॅम्बिनेशन के साथ डुअल.टोन सेमी.लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी जा रही है. डैशबोर्ड को ब्लैक कलर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी की पिछली गाड़ियों की तरह Nios और हुंडई सैंट्रो जैसे कलर्स को इंसर्ट किया जाएगा.

इंजन

आपको बतादें की हुंडई एक्सटर Grand i10 Nios पर बेस्ड है बतादें की हुंडई एक्सटर में आपको 1.2 लीटर प्रट्रोल इंजन दिया गया हैण् जो की 82 बीएचपी का पावर और 113 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ ही में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा रहा है. जिसको की एएमटी के साथ जोड़ा गया है. इस कार का इंजन आपको CNG सीएनजी वेरिएंट में भी आपको उपलब्ध कराया है. हुंडई कपंनी की एक्सटर कार 10 जुलाई को लाॅन्च होने के लिए जा रही है. जिसमें की आपको टीएफटी एमआईडी का फीचर भी दिया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top