अब घर से भगाएं इस आसान ट्रिक एंड टिप्स से चूहे, जानिए कैसे

home remedies to get rid of rat

नई दिल्ली: अक्सर आपने घर के किसी कोने में. या फिर बाथरूम, किचन या स्टोर रूम में चूहे आते जाते देखे होंगे. कभी कभार तो आप इन चूहे से डर भी जाते होंगे. और इनको भगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कभी चूहामार दवाई किसी कोने में रख देते हैं. तो कभी इनके लिए कोई जाल बिछाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी चूहा नहीं भागते और इधर उधर परेशान करते रहते हैं.

हद तब हो जाती है, जब यही चूहे गंदगी के साथ-साथ हमारे नए कपड़े तक खुदार देते हैं. कई बार यह छोटे चूहे बड़ा धमाका करते हुए. घर का सारा सामान बिगाड़ जाते हैं. छोटा होने के कारण इनका ढूंढना भी मुश्किल होता है. और यह किसी भी बिल में या हॉल में घुसकर वापस नहीं आते हैं. और आंख ओचल होते ही निकल जाते हैं.

इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स जिन्हें आप अपनाएंगे तो. चूहे बिना मार ही खुद वापस आपके घर से बाहर चले जाएंगे.

करें पिंजरे का इस्तेमाल

अगर आप भी घर में आते जाते चूहे से परेशान हैं. तो एकदम पुराना नुस्खा सबसे पहले अपनाएं. ब्रेड का टुकड़ा या फिर रोटी का टुकड़ा. अपने पिंजरे में अटका दे, और उसे रात भर के लिए छोड़ दें, रात को चूहा आयेगा तो उस ट्रैप में फंस जाएगा.

रखें प्याज

आपको बता दें चूहे को प्याज की बदबू बिल्कुल भी पसंद नहीं होती. जिसके कारण वह कई बार मर भी सकते हैं. इसलिए जहां भी आपको लगता है कि आपके घर में चूहे आते जाते रहते हैं. तो उस जगह या उस हॉल में प्याज का कटा हुआ टुकड़ा रख दें. इससे चूहा वहां पर नहीं आएंगे.

लाल मिर्ची स्प्रे

एक खाली बोतल लेकर उसमें पानी डालें और उस पानी में लाल मिर्च मिला दें. एक तरह से यह स्प्रे बन जाएगा. और आप जगह-जगह घर के कोने, स्टोर रूम के कोने में इस स्प्रे को छिड़क दें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top